अनुराग ठाकुर बोले-‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ भारत के हित में, क्योंकि इससे समय व पैसा बचेगा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 12 सितम्बर 2023। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मानना है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा भारत एवं भारतीयों के हित में है, क्योंकि इससे समय व पैसा दोनों बचेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगरपालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने और जल्द से जल्द सिफारिशें देने के लिए इस महीने की शुरूआत में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। 

इस साल पांच राज्यों में होंगे चुनावः अनुराग ठाकुर
ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘भाजपा का मानना है ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ भारत के हित में है। यह भारतीयों के हित में है। इससे देश का समय व पैसा दोनों बचेगा।” वह इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बार-बार कहा है कि चुनाव एक साथ क्यों नहीं होने चाहिए। इस साल की शुरुआत में दो राज्यों (कर्नाटक और नगालैंड) में चुनाव हुए थे। अब ये पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में होंगे।” 

केंद्रीय मंत्री ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विरोध करने को लेकर कांग्रेस पर उठाए सवाल
ठाकुर ने कहा, ‘‘अगले साल के मध्य में (लोकसभा) चुनाव होंगे। एक वर्ष में कितने चुनाव होंगे? आदर्श आचार संहिता अब भी लागू है। अगर चुनाव एक साथ कराए जाते हैं तो इससे समय के साथ-साथ धन की भी बचत होगी और देश का विकास सुनिश्चित होगा।” ठाकुर ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विरोध करने को लेकर कांग्रेस और कुछ अन्य दलों पर सवाल उठाए। ‘इंडिया’ नाम हटाकर भारत करने पर जारी बहस के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘हर भारतीय को भारतीय होने पर गर्व है लेकिन कुछ लोगों को भारत नाम से परेशानी हो रही है।” ठाकुर ने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें उस समय (चर्चा में) हिस्सा लेना चाहिए जब संसद का सत्र चल रहा हो। 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘विभिन्न मुद्दों पर सड़कों पर उतरना विपक्ष की आदत बन गई है लेकिन वे सदन में चर्चा में भाग नहीं लेते क्योंकि उनके पास तथ्य नहीं हैं।” इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जो कोई भी इस पर चर्चा करना चाहता है, वह कर सकता है, लेकिन संविधान में स्पष्ट रूप से कहा गया है ‘इंडिया दैट इज भारत’।” उन्होंने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई कथित टिप्पणियों पर चुप्पी साधने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आलोचना की। 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं उदयनिधि
उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं। तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि ने तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवं कलाकार संघ की हाल में चेन्नई में आयोजित बैठक को तमिल में संबोधित करते हुए सनातन धर्म को समानता एवं सामाजिक न्याय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए। ठाकुर ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी का मतलब है कि वे सनातन धर्म का अनादर करने वालों के पूर्ण समर्थन में हैं।” 

Leave a Reply

Next Post

पुलिस को 500 रुपए मिलेगा मोटरसाइकिल भत्ता...धान खरीद को मंजूरी, योगी कैबिनेट मीटिंग में पास हुए ये 15 प्रस्ताव

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 12 सितम्बर 2023। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लखनऊ के लोकभवन में योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्ताव पास किए गए। कैबिनेट ने पुलिस विभाग के कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को मिलने वाले साइकिल भत्ते […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार