हाथियों ने वृद्ध को पटक-पटककर मार डाला: रात में ग्रामीणों के साथ तलाश करने निकले विधायक, सुबह जंगल में मिला शव

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

बलरामपुर 23 जून 2023। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हाथियों का आतंक जारी है। अब हाथियों ने बलरामपुर में एक वृद्ध को पकट-पटक कर मार डाला। वृद्ध बकरी चराने के लिए गुरुवार को गया था। जब शाम तक नहीं लौटा तो बेटे तलाश करने पहुंचे, लेकिन हाथियों को पास आता देख भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर ग्रामीणों और वनविभाग के अमले के साथ रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह भी तलाश करने निकले, पर वृद्ध का पता नहीं चला। काफी तलाश के बाद शुक्रवार सुबह शव बरामद किया जा सका है। कई दिनों से हाथियों की मौजूदगी के चलते ग्रामीण दहशत में हैं। मामला रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का है। 

पिता को ढूंढने निकले बेटे, पर हाथियों ने दौड़ा लिया
जानकारी के अनुसार, महावीरगंज निवासी परमेश्वर यादव (62) बकरियां चराने के लिए कनकपुर-रामपुर के जंगल में करीब तीन किलोमीटर अंदर गया था। इस दौरान जंगल में मौजूद हाथियों ने परमेश्वर यादव को घेर लिया और पटक-पटककर मार डाला। शाम करीब चार बजे परमेश्वर की बकरियां वापस आ गईं, लेकिन वह नहीं लौटा। इस पर परिजन चिंतित हो गए और उसके दोनों बेटे अपने पिता को खोजते हुए जंगल में पहुंच गए। वहां उन्होंने पिता का शव देखा। जैसे ही पिता का शव उठाना चाहा हाथी पास आने लगे। इस पर दोनों वहां से भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई। 

विधायक अपने समर्थकों के साथ टॉर्च और पटाखा लेकर जंगल में घुसे
दोनों बेटों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर वन अमला और ग्रामीण देर शाम जंगल में पहुंचे। हाथियों के पास में ही मौजूद होने की आशंका पर वन विभाग के अधिकारियों ने रात में जंगल में लापता परमेश्वर यादव की खोजबीन के लिए मौके पर जेसीबी बुला ली। इसकी जानकारी विधायक बृहस्पति सिंह को लगी तो वे भी रात करीब 8 बजे समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। हाथियों की मौजूदगी के कारण जंगल में जाने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था। ऐसे में विधायक अपने समर्थकों के साथ पटाखा व टार्च लेकर जंगल में घुस गए। उनके पीछे काफी संख्या में ग्रामीण भी जंगल में घुसे।

आधा किमी अंदर जंगल में मिला शव
रात में परमेश्वर यादव का पता नहीं चला तो विधायक ने टीम को सुबह खोजबीन करने के लिए कहा। शुक्रवार सुबह होते ही वनविभाग के अमले ने ग्रामीणों के साथ मिलकर परमेश्वर यादव की खोजबीन शुरू की। उसका शव करीब आधा किलोमीटर अंदर जंगल में मिला। शव को पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वन विभाग ने परिवार के सदस्यों को प्रारंभिक सहायता राशि 25 हजार रुपये प्रदान की है। परिवार वालों ने बताया कि, परमेश्वर यादव एक पैर से विकलांग थे। आशंका है कि, संभवतः इसी कारण वे हाथियों को देखकर भाग नहीं सके। 

झारखंड से घुसे हाथी, वनविभाग ने किया सतर्क
रामानुजगंज रेंजर संतोष पांडेय ने बताया कि झारखंड से 10-12 हाथियों का दल क्षेत्र में पहुंचा है। रेंजर ने ग्रामीणों को जंगल की तरफ न जाने एवं अपने घर या रिहायशी इलाके में रहने की समझाइश दी है। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से बड़ी संख्या में हाथियों का दल क्षेत्र में कनकपुर, रामपुर के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल को गुरूवार शाम को रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्यमार्ग के किनारे भी देखा गया था।  हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है।

Leave a Reply

Next Post

कांकेर में निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से एक की मौत, 13 घायल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   कांकेर 23 जून 2023। कांकेर में शुक्रवार को निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह सभी मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे। सूचना […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए