जनसंघर्ष पदयात्रा का आज दूसरा दिन: सचिन पायलट बोले- मैं प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करता

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

जयपुर 12 मई 2023। कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा शुक्रवार को दूसरे दिन अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे के पास से शुरू हुई। पायलट ने शुक्रवार सुबह किशनगढ़ टोलप्लाजा से यात्रा को आगे बढ़ाया और किशनगढ़ शहर पहुंचे जहां उन्होंने एक बस की छत से अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा, ‘हाल ही में, एक राजस्‍थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्य को गिरफ्तार किया गया था। इतिहास में पहली बार आरपीएससी के क‍िसी सदस्य को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूरे ‘सिस्‍टम’ (व्यवस्था) को बदलने की जरूरत है। मेरा संघर्ष जनता के लिए है।’

हम प्रतिशोध की भावना से काम नहीं कर रहे
सड़क पर बड़ी संख्या में समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया जहां लोग उनकी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और फूल बरसा रहे थे। उन्होंने कहा कि जन संघर्ष यात्रा की शुरुआत की गई है और इसका मकसद नौजवानों में विश्वास कायम रखना है। उन्होंने कहा कि राज्य में पेपरलीक मामले में तह तक जाना बहुत जरुरी है, जांच से पहले यह कहना कि इसमें कोई अधिकारी नेता शामिल नहीं है गलत है। उन्होंने कहा कि अजमेर शिक्षा का केंद्र है और हम राजधानी की और जा रहे है। हम प्रतिशोध की भावना से काम नहीं कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार को लेकर भड़के पायलट
पायलट ने कहा कि एक का मकान तोड़ दिया लेकिन कटारा के यहां बुलडोजर क्यों नही चला। आरपीएससी का चयन पारदर्शी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे लम्बे समय से उठा रहे हैं और सरकार के छह से सात महीने और बचे है, भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर अनशन तक किया गया, क्या कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा ‘हमने तो वसुंधरा राजे को तब निशाने पर लिया जब सत्ता में थी। उन पर शराब, खान घोटाले के आरोप लगाये। उनकी जांच हो।  

जनता सब जानती है, अमर्यादित भाषा कौन बोलता है
पायलट ने कहा कि जनता सब जानती है, अमर्यादित भाषा कौन बोलता है सब जानते है। जो मुद्दा उठा रहे हैं उन्हीं पर सवाल खड़े किए गए। उन्होंने कहा ‘आप सबको अटकले लगाने की जरूरत नहीं है मैंने जो बोला सबके सामने बोला, पद की आकांशा का आरोप नहीं लगा सकते हैं। मैंने आरोप वसुंधरा राजे सरकार पर लगाया तो ये पार्टी की अनुशासनहीनता कैसे हो गई। अनुशासनहीनता तो 25 सितम्बर को हुई। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ जब आलाकमान के भेजे नेताओ को बेइज्जत किया गया।

उल्लेखनीय है कि पायलट ने भ्रष्टाचार की मांग को लेकर गुरुवार को पांच दिवसीय अजमेर से जयपुर तक की जनसंघर्ष पद यात्रा शुरू की। पायलट ने पांच द‍िन की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत वीरवार को अजमेर से की। इसे राजस्‍थान में इस चुनावी साल में, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस यहां अपनी सरकार बरकरार रहने की उम्‍मीद कर रही है। शुक्रवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बैठक लेंगे जिसमें भी इस मुद्दे के उठने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Next Post

एलन मस्क का बड़ा ऐलान: जल्द छोड़ेंगे ट्विटर सीईओ का पद, अब महिला संभालेंगी कंपनी की कमान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 12 मई 2023। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क बहुत जल्द यह पद छोड़ने वाले है। दरअसल, उन्होंने इसके लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है। जो जल्द ही पद संभालेंगी।हालांकि मस्क ने अभी तक नए सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है, […]

You May Like

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज उत्साहित, कहा- जनता कांग्रेस को जिताने का बना चुकी है मन…....|....छत्तीसगढ़ के 11 सौ लोगों ने अमरनाथ जाने कराया पंजीयन....|....राहुल गांधी ने किया नामांकन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के अलावा प्रियंका और सोनिया रहीं मौजूद....|....इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर वापस लौट रही कार नाले में गिरी, छह लोग घायल, हादसे में दो की हालत गम्भीर....|....घोटाले में नौकरी खोने वाले शिक्षकों की मदद के लिए अलग कानूनी सेल बनाएगी भाजपा, पीएम मोदी का एलान....|....आबकारी नीति घोटाला: हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर ED-CBI को जारी किया नोटिस....|....किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते शताब्दी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनें रद्द....|....भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजन का निधन....|....कबीर सिंह फेम सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के करकमलों से डी.के. सोनी को नोटेबल आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट एंड सोशल वर्कर ऑफ द ईयर का मिला अवार्ड....|....आगरा में तीसरे चरण के मतदान से पहले बवाल, पथराव के बाद आगजनी; फायरिंग में घायल हुई महिला