बाबर को पीछे छोड़ वनडे के नंबर एक बल्लेबाज बने शुभमन गिल, सिराज ने शाहीन से छीनी बादशाहत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 08 नवंबर 2023। विश्व कप 2023 में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। उसने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं और महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। टीम इंडिया लगातार आठ मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब उसे एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। वनडे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। पिछले काफी समय से वनडे में नंबर वन बैटर बने रहे पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ भारत के शुभमन गिल नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन ने पहली बार वनडे में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है। वहीं, वनडे गेंदबाजों में भारत के मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से नंबर वन पोजिशन हासिल किया है। उन्होंने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल किया।

विराट और श्रेयस की रैंकिंग में सुधार

गिल के अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है। उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली का रेटिंग पॉइंट तीसरे स्थान पर मौजूद क्विंटन डिकॉक से एक अंक कम है। विराट अब तक इस विश्व कप में 543 रन बना चुके हैं। बल्लेबाजों और गेंदबाजों की शीर्ष 10 रैंकिंग में कई बदलाव हुए हैं।

श्रेयस अय्यर ने भी 17 पायदान की छलांग लगाते हुए वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के फखर जमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली और उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। तीन पायदान के सुधार के साथ फखर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाया। उनकी रैंकिंग में छह स्थानों का सुधार हुआ। वह वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

इस विश्व कप के शुरू होने से पहले जो गेंदबाजी की रैंकिंग थी, उसमें भी भारी उथल पुथल हुआ है और वह पूरी तरह से बदल गया है। भारत के चार गेंदबाजों ने शीर्ष 10 वनडे गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली है। भारतीय गेंदबाजी इस विश्व कप में अब तक सर्वश्रेष्ठ दिखी है और इसी का फायदा उन्हें मिला है। भारत ने आठ मैच खेले हैं और 76 विकेट चटकाए हैं।

सिराज ने एक बार फिर से वनडे में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। वहीं, कुलदीप यादव ने तीन पायदानों की छलांग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह तीन स्थानों के सुधार के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, मोहम्मद शमी ने सात स्थानों की छलांग लगाई और 10वें पायदान पर पहुंच गए। ये चारों वनडे गेंदबाजों के शीर्ष 10 की लिस्ट में पहुंच चुके हैं।

महाराज और जाम्पा की रैंकिंग में भी हुआ सुधार

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने दो स्थान की छलांग लगाई और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा ने छह स्थान की छलांग लगाई और तीसरे पायदान पर पहुंच गए। वहीं, पिछले हफ्ते तक वनडे के नंबर एक गेंदबाज रहे शाहीन अफरीदी चार स्थान लुढ़क कर जोश हेजलवुड के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच चुके हैं। विश्व कप में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के दिलशान मदुशंका ने 31 स्थान की छलांग लगाई और वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 45वें पायदान पर पहुंच गए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने आठ स्थान की छलांग लगाई और 19वें पायदान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन नौ स्थानों की छलांग के साथ 24वें पायदान पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Next Post

'विधानसभा एक पवित्र जगह...', नीतीश कुमार के बयान की ओवैसी ने की आलोचना, सुशील मोदी ने ऐसे साधा निशाना

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर पटना 08 नवंबर 2023। बिहार विधानसभा और विधानसभा में लड़कियों की शिक्षा और जन्म-दर नियंत्रित को लेकर दिए बयान के बाद उनके माफी मांगने के बावजूद सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी सीएम नीतीश कुमार के […]

You May Like

एक तिथि एक त्योहार का नियम पूरे यूपी में होगा लागू, सीएम के निर्देश पर काशी विद्वत परिषद ने तैयार की रूपरेखा....|....बंगाल के 24 परगना में गैस सिलेंडर विस्फोट; आठ की मौत, चार बच्चे भी शामिल....|....झारखंड के साहिबगंज में हादसा; दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत दो की मौत....|....मोदी झूठ बोल कर गये नक्सलवाद की पोषक तो भाजपा की नीतियां है - कांग्रेस....|....नवरात्र के दौरान शराब सस्ती कर 67 नई दुकान खोल कर शराब की नदियां बहाने जा रही साय सरकार....|....पेंड्रा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम साय ने की घोषणा....|....रायपुर आए नाइजीरिया और सूडान के विदेशी मेहमानों ने भी पढ़ी नमाज....|....सूर्या के बल्ले से गूंजेगा नया रिकॉर्ड, रोहित-विराट के बाद 350 छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय बनने की ओर....|....डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हिंदू नववर्ष पर की महाआरती, भव्य झांकी और राम दरबार के दर्शन किए....|....कार की चपेट में आया सब्जी व्यवसायी, मौत के बाद गुस्से में लोग; शासन करेगा मदद