छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
सरगुजा — वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 71वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन 2 फरवरी से 9 फरवरी 2023 तक गुवाहाटी आसाम में आयोजित किया जा रहा है | इसे भारत का वॉलीबाल खेल का सबसे बड़ा चैंपियनशिप आयोजन कहा जा रहा है। जहां भारतीय वॉलीबाल महिला एवं पुरुष टीम का गठन किया जाएगा| देश के विभिन्न राज्यों सहित इंडियन रेलवे तथा अन्य सर्विसेज से अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। भारत में हो रहे इस चैंपियनशिप के सफल संचालन हेतु राज्यों से कुल 15 रेफरी को आमंत्रित किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ मोहम्मद गौस बेग अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल रेफरी को आमंत्रित किया गया है | गौस बेग को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में चयन किया जाना सूरजपुर जिले के लिए गौरव का विषय है |
गौरतलब है कि गौस बेग सूरजपुर जिला ही नहीं पूरे सरगुजा संभाग के अन्य खेलों के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के खिताब के लिए जाने जाते हैं | जिन्हे एशियन चैंपियनशिप ,साउथ एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स , फेडरेशन कप , सीनियर, जूनियर, यूथ एवं मिनी नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में रेफरी के रूप में क्रमश: भारत देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है | इनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों में भी निर्णयन का खासा अनुभव प्राप्त है | इनके इस चैंपियनशिप में चयन होने पर छत्तीसगढ़ एमेच्योर वालीबाल संघ के महासचिव सहीराम जाखड़ ने अपनी शुभकामनाएं दी है | इस चैंपियनशिप में इनके चयन होने पर छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ सूरजपुर जिले में हर्ष का माहौल है |