छत्तीसगढ़ राज्य कब बनेगा?

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

नए राज्य का भावी मुख्यमंत्री कौन होगा?

भागवत जायसवाल, बिलासपुर (म.प्र.)

‘छत्तीसगढ़ रिपोर्टर’ ने 13 से 19 सितंबर 1999 के अंक में ‘छत्तीसगढ़ राज्य कब बनेगा?’ नए राज्य का भावी मुख्यमंत्री कौन होगा? के शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था । कई बार राजनीतिक दबाव और जनभावनाओं के ज्वार में राज्यों का विभाजन और नये राज्यों का सृजन हो जाता है। पर समस्या सदा के लिये खड़ी हो जाती है। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य के लिये हुआ है, जिस पर विवाद तो नहीं लेकिन इस राज्य का गठन कब होगा इस पर सब की निगाहें टिकी हुई है , इधर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का कहना है कि उनकी सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना शीघ्र ही करेंगे। इधर भाजपा भी छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के लिये घोषणा कर रही है लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य कब बनेगा, यह एक प्रश्न चिन्ह बन गया है? मध्यप्रदेश के विभाजन के साथ ही वर्तमान राज्यों की सीमा में कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री हो जायेंगे। क्योंकि अभी हुई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ‘छत्तीसगढ़ क्षेत्र’ और मध्यप्रदेश दोनों ही क्षेत्रों में पूर्ण रूप से बहुमत मिला है। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से भले ही मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राज्य की सीमा सिकुड़ेगी, लेकिन उनका सिरदर्द बहुत कम हो जायेगा। उन्हें सिर्फ अर्जुन सिंह, माधवराव सिंधिया और कमलनाथ का सामना करना पड़ेगा। बाकी दिग्गज छत्तीसगढ़ राज्य में श्यामाचरण शुक्ल, विद्याचरण शुक्ल, मोतीलाल वोरा, अजीत जोगी, चरणदास महंत, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, नंद कुमार पटेल, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, पवन दीवान आदि ‘तीन-पांच’ करेंगे। बहरहाल छत्तीसगढ़ राज्य बनता है तो सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? विद्याचरण शुक्ल, श्यामाचरण शुक्ल, चरणदास महंत,अजीत जोगी, मोतीलाल वोरा के नामों पर दावेदारी की चर्चा होने लगी है। ‘छत्तीसगढ़ रिपोर्टर’ ने छत्तीगसढ़ राज्य के संभावित पांच नये मुख्यमंत्री का जो नाम दिया था जिसमें अजीत जोगी को किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये नए राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ रिपोर्टर को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत जोगी की दावेदारी पक्की मानी जा रही थी। आखिरकार हाईकमान ने अजीत जोगी को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री का ताज पहनाया। जिससे छत्तीगसढ़ रिपोर्टर की खबर पर मुहर लगी। मालूम हो कि ”छत्तीसगढ़ राज्य” बनाए जाने के संबंध में ‘छत्तीसगढ़ रिपोर्टर’ अनेकों बार समाचार प्रकाशित कर राजनेताओं का ध्यान आकर्षित कराता रहता था।

Leave a Reply

Next Post

"छत्तीसगढ़ रिपोर्टर" का सफरनामा :- देशहित में अरबों-खरबों के बड़े-बड़े घोटालों का किया पर्दाफाश, जिसका कुछ अंश

शेयर करे “छत्तीसगढ़ रिपोर्टर” ने जनहित व भ्रष्टाचार के मामले में बड़े-बड़े घोटालों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को जब-जब सचेेत और जागरूक करने की जरूरत पड़ी तो सचेतक की भूमिका को बखूबी निभाया। छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश के दो दर्जन से भी अधिक अरबों-खरबों रुपये के बड़े-बड़े घोटालों […]

You May Like

वक्फ़ संशोधन विधेयक पर टी. राजा सिंह का बयान: रामनवमी शोभा यात्रा में कहा, वक्फ़ कानून 'जमीन जिहाद' को रोकेगा....|....राहुल गांधी बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में हुए शामिल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करने पटना रवाना....|....यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून