छत्तीसगढ़ राज्य कब बनेगा?

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

नए राज्य का भावी मुख्यमंत्री कौन होगा?

भागवत जायसवाल, बिलासपुर (म.प्र.)

‘छत्तीसगढ़ रिपोर्टर’ ने 13 से 19 सितंबर 1999 के अंक में ‘छत्तीसगढ़ राज्य कब बनेगा?’ नए राज्य का भावी मुख्यमंत्री कौन होगा? के शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था । कई बार राजनीतिक दबाव और जनभावनाओं के ज्वार में राज्यों का विभाजन और नये राज्यों का सृजन हो जाता है। पर समस्या सदा के लिये खड़ी हो जाती है। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य के लिये हुआ है, जिस पर विवाद तो नहीं लेकिन इस राज्य का गठन कब होगा इस पर सब की निगाहें टिकी हुई है , इधर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का कहना है कि उनकी सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना शीघ्र ही करेंगे। इधर भाजपा भी छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के लिये घोषणा कर रही है लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य कब बनेगा, यह एक प्रश्न चिन्ह बन गया है? मध्यप्रदेश के विभाजन के साथ ही वर्तमान राज्यों की सीमा में कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री हो जायेंगे। क्योंकि अभी हुई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ‘छत्तीसगढ़ क्षेत्र’ और मध्यप्रदेश दोनों ही क्षेत्रों में पूर्ण रूप से बहुमत मिला है। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से भले ही मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राज्य की सीमा सिकुड़ेगी, लेकिन उनका सिरदर्द बहुत कम हो जायेगा। उन्हें सिर्फ अर्जुन सिंह, माधवराव सिंधिया और कमलनाथ का सामना करना पड़ेगा। बाकी दिग्गज छत्तीसगढ़ राज्य में श्यामाचरण शुक्ल, विद्याचरण शुक्ल, मोतीलाल वोरा, अजीत जोगी, चरणदास महंत, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, नंद कुमार पटेल, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, पवन दीवान आदि ‘तीन-पांच’ करेंगे। बहरहाल छत्तीसगढ़ राज्य बनता है तो सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? विद्याचरण शुक्ल, श्यामाचरण शुक्ल, चरणदास महंत,अजीत जोगी, मोतीलाल वोरा के नामों पर दावेदारी की चर्चा होने लगी है। ‘छत्तीसगढ़ रिपोर्टर’ ने छत्तीगसढ़ राज्य के संभावित पांच नये मुख्यमंत्री का जो नाम दिया था जिसमें अजीत जोगी को किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये नए राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ रिपोर्टर को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत जोगी की दावेदारी पक्की मानी जा रही थी। आखिरकार हाईकमान ने अजीत जोगी को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री का ताज पहनाया। जिससे छत्तीगसढ़ रिपोर्टर की खबर पर मुहर लगी। मालूम हो कि ”छत्तीसगढ़ राज्य” बनाए जाने के संबंध में ‘छत्तीसगढ़ रिपोर्टर’ अनेकों बार समाचार प्रकाशित कर राजनेताओं का ध्यान आकर्षित कराता रहता था।

Leave a Reply

Next Post

"छत्तीसगढ़ रिपोर्टर" का सफरनामा :- देशहित में अरबों-खरबों के बड़े-बड़े घोटालों का किया पर्दाफाश, जिसका कुछ अंश

शेयर करे “छत्तीसगढ़ रिपोर्टर” ने जनहित व भ्रष्टाचार के मामले में बड़े-बड़े घोटालों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को जब-जब सचेेत और जागरुक करने की जरूरत पड़ी तो सचेतक की भूमिका को बखूबी निभाया। छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश के दो दर्जन से भी अधिक अरबों-खरबों रुपये के बड़े-बड़े घोटालों […]

You May Like

भाजपा ने शिक्षक भर्ती घोटाले के पीड़ितों की मदद के लिए शुरू की लीगल सेल, पीएम मोदी ने दिया था निर्देश....|....मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने किए महाकाल के दर्शन, कहा- जनता देगी कांग्रेस को जवाब....|....6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक दंपति भी शामिल....|....फेल विद्यार्थियों को सीएम विष्णुदेव साय ने दिया संबल, निराश नहीं होने की बात कही....|...."किसी भी चैनल पर, किसी भी समय और किसी भी मुद्दे पर...", स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी को दी खुली चुनौती....|....'रोहित एमआई छोड़ देंगे', वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किस टीम के लिए हिटमैन करेंगे ओपनिंग....|...."एक देश का तो एक बिहार का मजाक बना रहे", विजय सिन्हा ने राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना....|....उत्तराखंड में भारी बारिश, बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने लोगों को किया अलर्ट....|....छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी....|....बंद कमरे में मिली पति-पत्नी और मासूम बच्चे की लाश, गले पर फंदे और चोट के मिले निशान; जांच में जुटी