भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20: बतौर कप्तान लगातार आठवीं सीरीज जीते रोहित शर्मा, भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 7 अगस्त 2022 । भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 में 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की लगातार आठवीं सीरीज जीत (नियमित कप्तान बनने के बाद से) है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज जीत चुकी है।

भारतीय टीम की अजेय बढ़त

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने संयुक्त रूप से बनाए। दोनों ने 24-24 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

रोहित-सूर्यकुमार ने दिलाई बेहतरीन शुरुआत

हले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई। रोहित 16 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सूर्या 14 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दीपक हुड्डा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी निभाई। हुड्डा 21 रन बनाकर आउट हुए।

ऋषभ पंत ने 44 रन की पारी खेली

वहीं पंत ने 31 गेंदों में छह चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक छह रन ही बना सके। संजू सैमसन ने 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल भी आठ गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, अकील हुसैन को एक विकेट मिला।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। आवेश खान ने अपने शुरुआती दो ओवरों में ब्रैंडन किंग (13) और डेवोन थॉमस (1) को पवेलियन भेजा। कप्तान निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर सके और आठ गेंदों में 24 रन बनाकर रन आउट हो गए। काइल मेयर्स को अक्षर पटेल ने हुड्डा के हाथों कैच कराया।

रोवमन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर एक बार फिर फेल रहे। पॉवेल 24 रन और हेटमायर 19 रन बनाकर आउट हुए। 82 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद जेसन होल्डर ने 13 रन की पारी खेली। वहीं, अर्शदीप ने डोमिनिक ड्रेक्स (5) और ओबेड मैकॉय (6) को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी समेट दी। भारत की ओर अर्शदीप के अलावा आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।

Leave a Reply

Next Post

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: अविनाश का ऐतिहासिक रजत, 24 साल में पहली बार केन्या के अलावा किसी दूसरे देश ने स्टीपलचेज में जीता पदक

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           बर्मिंघम 7 अगस्त 2022 । कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रजत पदक जीतकर अविनाश साबले ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में 8:11.20 सेकंड में अपनी रेस पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बेहतर किया। उनका पिछला प्रदर्शन 8:12.48 सेकेंड […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए