पत्नी और 3 साल के बेटे को जहर देकर मारा: फिर युवक ने भी फांसी लगाकर दी जान, मौके पर मिली चूहे मारने की दवा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

रायपुर 22 अप्रैल 2023। लोग जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच आ रही परेशानियों से सामना न कर मौत को गले लगा ले रहे हैं। मामूली बात पर भी अपनी जिंदगी खत्म कर ले रहे हैं और परिवार को भी मौत की नींद सुला दे रहे हैं। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देखने को मिला है।  रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के मोतिमपुर खुर्द गांव में एक युवक ने सबसे पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर के अंदर तीनों के शव मिले हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा।  घटना की सूचना आग की तरह फैलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस को घर के अंदर पत्नी और 3 साल के बेटे का शव बिस्तर पर पड़े हुए मिला। वहीं पति की लाश म्यार में फांसी पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक ने रात के खाने में पत्नी और बच्चे को चूहे मारने की दवा खिलाकर उन्हें मौत की नींद सुला दी और खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। 

पुलिस का कहना है कि महिला और बच्चे के शव पर चोट के कोई भी निशान नहीं मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व प्लानिंग से हत्या की वारदात रची गई होगी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ हो रही है। मृतकों के रिश्तेदारों को सूचना भेजी गई है। पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों का बयान लेकर हत्या या आत्महत्या के कारणों का  पता लगाने में जुटी है। शुरुआती पूछताछ में पत्नी के अधिकतर बीमार रहने की भी बात सामने आ रही है, लेकिन मामले में पूरी सच्चाई क्या है ये पीएम रिपोर्ट के बाद ही क्लीयर हो पाएगा। 

मृतक तुकेश सोनकेवरे ग्राम मोतिमपुर खुर्द में पत्नी और 3 साल के बेटे के साथ रहता था। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह सुबह-सुबह मजदूरी करने के लिए गया था। उसके मजदूर दोस्त भी उसका इंतजार कर रहे थे। नहीं पहुंचने पर बुलाने के लिए घर पहुंचे। इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद दिखाई दिया। आवाज देने के बाद भी जब केोई नहीं दिखा तो मामले की पुलिस को सूचना दी गई। 

Leave a Reply

Next Post

रायपुर के ईदगाह पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी ईद की बधाई, महापौर एजाज ढेबर समेत कई नेता पहुंचे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 22 अप्रैल 2023। देशभर में आज धूमधाम से ईद का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में आज नमाज अदा की गई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईदगाह […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ