छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 22 अप्रैल 2023। लोग जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच आ रही परेशानियों से सामना न कर मौत को गले लगा ले रहे हैं। मामूली बात पर भी अपनी जिंदगी खत्म कर ले रहे हैं और परिवार को भी मौत की नींद सुला दे रहे हैं। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देखने को मिला है। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के मोतिमपुर खुर्द गांव में एक युवक ने सबसे पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर के अंदर तीनों के शव मिले हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा। घटना की सूचना आग की तरह फैलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस को घर के अंदर पत्नी और 3 साल के बेटे का शव बिस्तर पर पड़े हुए मिला। वहीं पति की लाश म्यार में फांसी पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक ने रात के खाने में पत्नी और बच्चे को चूहे मारने की दवा खिलाकर उन्हें मौत की नींद सुला दी और खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस का कहना है कि महिला और बच्चे के शव पर चोट के कोई भी निशान नहीं मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व प्लानिंग से हत्या की वारदात रची गई होगी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ हो रही है। मृतकों के रिश्तेदारों को सूचना भेजी गई है। पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों का बयान लेकर हत्या या आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती पूछताछ में पत्नी के अधिकतर बीमार रहने की भी बात सामने आ रही है, लेकिन मामले में पूरी सच्चाई क्या है ये पीएम रिपोर्ट के बाद ही क्लीयर हो पाएगा।
मृतक तुकेश सोनकेवरे ग्राम मोतिमपुर खुर्द में पत्नी और 3 साल के बेटे के साथ रहता था। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह सुबह-सुबह मजदूरी करने के लिए गया था। उसके मजदूर दोस्त भी उसका इंतजार कर रहे थे। नहीं पहुंचने पर बुलाने के लिए घर पहुंचे। इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद दिखाई दिया। आवाज देने के बाद भी जब केोई नहीं दिखा तो मामले की पुलिस को सूचना दी गई।