पत्नी और 3 साल के बेटे को जहर देकर मारा: फिर युवक ने भी फांसी लगाकर दी जान, मौके पर मिली चूहे मारने की दवा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

रायपुर 22 अप्रैल 2023। लोग जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच आ रही परेशानियों से सामना न कर मौत को गले लगा ले रहे हैं। मामूली बात पर भी अपनी जिंदगी खत्म कर ले रहे हैं और परिवार को भी मौत की नींद सुला दे रहे हैं। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देखने को मिला है।  रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के मोतिमपुर खुर्द गांव में एक युवक ने सबसे पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर के अंदर तीनों के शव मिले हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा।  घटना की सूचना आग की तरह फैलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस को घर के अंदर पत्नी और 3 साल के बेटे का शव बिस्तर पर पड़े हुए मिला। वहीं पति की लाश म्यार में फांसी पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक ने रात के खाने में पत्नी और बच्चे को चूहे मारने की दवा खिलाकर उन्हें मौत की नींद सुला दी और खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। 

पुलिस का कहना है कि महिला और बच्चे के शव पर चोट के कोई भी निशान नहीं मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व प्लानिंग से हत्या की वारदात रची गई होगी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ हो रही है। मृतकों के रिश्तेदारों को सूचना भेजी गई है। पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों का बयान लेकर हत्या या आत्महत्या के कारणों का  पता लगाने में जुटी है। शुरुआती पूछताछ में पत्नी के अधिकतर बीमार रहने की भी बात सामने आ रही है, लेकिन मामले में पूरी सच्चाई क्या है ये पीएम रिपोर्ट के बाद ही क्लीयर हो पाएगा। 

मृतक तुकेश सोनकेवरे ग्राम मोतिमपुर खुर्द में पत्नी और 3 साल के बेटे के साथ रहता था। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह सुबह-सुबह मजदूरी करने के लिए गया था। उसके मजदूर दोस्त भी उसका इंतजार कर रहे थे। नहीं पहुंचने पर बुलाने के लिए घर पहुंचे। इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद दिखाई दिया। आवाज देने के बाद भी जब केोई नहीं दिखा तो मामले की पुलिस को सूचना दी गई। 

Leave a Reply

Next Post

रायपुर के ईदगाह पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी ईद की बधाई, महापौर एजाज ढेबर समेत कई नेता पहुंचे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 22 अप्रैल 2023। देशभर में आज धूमधाम से ईद का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में आज नमाज अदा की गई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईदगाह […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए