जांजगीर-चांपा जिले के 13 मजदूर जम्मू कश्मीर में बंधक सीसीटीवी से उन पर रखी जा रही है निगरानी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

जांजगीर 1 अगस्त 2022 । जिले के 13 मजदूरों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बड़गांव थाना के डांगरपूरा गांव के ईंट भट्ठे में बंधक बना लिया गया है। ये श्रमिक जांजगीर-चांपा के जैजैपुर व मालखरौदा ब्लाक के रहने वाले हैं। कुछ मजदूर रायगढ़ जिले के हैं।इन्हें मजदूर दलाल ईंट भट्‌ठे में काम कराने के बहाने ले गया था। मगर ना तो अब इन्हें मजदूरी दी जा रही है, ना ही कहीं बाहर निकलने दिया जा रहा है। इनमें से एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है। इसके बावजूद कोई वहां पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन मजदूरों ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से से मदद की गुहार लगाई है। जिन मजदूरों को बंधक बनाया गया है। उनमें जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र के जर्वे बड़े देवगांव और मालखरौदा में लोग शामिल हैं।

वहीं रायगढ़ के खरसिया क्षेत्र केभी कुछ मजदूर शामिल हैं। जैजैपुर क्षेत्र के उमेंद्र नारंगे 19 मई को इन्हें अपने साथ ले गया था। इनसे वादा किया गया था कि काम करने के बाद हर महीने अच्छे पैसे मिलेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। इतना ही नहीं इन्हें डराया धमकाया जा रहा है।वीडियो संदेश में इन मजदूरों ने बताया कि उन्हें पैसे का लालच देकर लाया गया, लेकिन पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। दूसरी बात एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई है, पर ये लोग मदद ही नहीं कर रहे। ऊपर से उन्हें धमकी भी दी जाती है।

सीसीटीवी से उन पर निगरानी रखी जा रही है। उन्हें बाहर तक नहीं जाने दिया जाता है। उन्हें बड़गांव थाना के डांगरपुरा, गांव में रखा गया है। ईंट भट्‌ठे के ठेकेदार कौन है, यह भी उन्हें नहीं पता है। उन्होंने गुहार लगाई है कि किसी तरह से यहां से उन्हें छुड़ा लिया जाए। यहां वे काफी परेशान हैं।जो लोग बंधक हैं उनमें मनीष कुमार पंकज, संजना पंकज, चैतराम पकंज, अद्दनबाई पंकज, आयुष पकंज, गजेंद्र जांगड़े, राजकुमारी जांगड़े, सोनू कुमार जांगड़े, मोनू कुमार जांगड़े, सोनिया कुमारी जांगड़े, रामेश्वर बंजारे, दिव्या बंजारे, शिव बंजारे। इनमें से कुछ बच्चे और महिलाएं हैं, जो अपने पति और पिता के साथ गए थे।इस सम्बंध में एसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि जिले के मजदूरों के बंधक बनाए जाने की जानकारी वीडियो मैसेज के माध्यम से मिली है। वहां के स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर छुड़ाने के प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शिवरीनारायण में भगवान नर नारायण मन्दिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की...

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर, 01 अगस्त 2022 । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शिवरीनारायण में भगवान नर नारायण मन्दिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ. रामसुंदर दास भी उपस्थित […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए