मंथन शिविर : कांग्रेस ने माना, क्षेत्रीय दलों का उभार उसे उबरने नहीं देगा, जीत के मंत्र पर करेगी विचार-विमर्श

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 12 मई 2022। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मान रहा है कि अगर कांग्रेस कमजोर रहेगी तो क्षेत्रीय दलों का उभार उसे उबरने नहीं देगा और पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर देश का मजबूत राजनीतिक विकल्प नहीं बन पाएगी। कांग्रेस उदयपुर चिंतन शिविर में किसी दल से गठबंधन करने के बजाय खुद को मजबूत करने का फैसला लेगी। तीन दिनों के शिविर में पार्टी नेता पहले से तय कोई दस्तावेज लेकर नहीं बैठेंगे। आने वाले सुझावों और चर्चा के बाद रिपोर्ट तैयार होगी। तेलंगाना में अकेले चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के फैसले से भी इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों के साथ समझौता करने के बजाय खुद को मजबूत करेगी। पार्टी नेता मानते हैं कि आम आदमी पार्टी, टीआरएस और टीएमसी जैसे दलों के उभार से कांग्रेस को नुकसान हुआ है।
नेताओं का तर्क है कि यूपीए का गठन चुनाव नतीजे आने के बाद हुआ था। यूपीए-एक में जो दल शामिल थे वे यूपीए-दो में नहीं थे। उदयपुर में 13 से 15 मई को होने वाले नव संकल्प चिंतन शिविर का फोकस 2024 का  लोकसभा चुनाव है।

असंतुष्टों को भी निमंत्रण
शिविर असंतुष्ट नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। सोनिया गांधी ने नाराज नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपकर ग्रुप-23 नेताओं की नाराजगी को दूर कर दिया है। सोनिया ने गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, मुकुल वासनिक को शिविर से संबंधित विशेष समूहों में पहले ही शामिल कर दिया है। कपिल सिब्बल को भी पूर्व केंद्रीय मंत्री के तौर पर आमंत्रित किया गया है। पृथ्वीराज चव्हाण, विवेक तन्खा भी आमंत्रित हैं।

खबरें बाहर पहुंचने पर सोनिया परेशान
कांग्रेस के अंदर की खबरें बाहर पहुंचने को लेकर सोनिया गांधी परेशान हैं। सोमवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया को कहना पड़ा कि यहां आपस में भी जो चर्चा होती है बाहर चली जाती है। चिंतन शिविर में समूहों की चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों के फोन बाहर रखवाने की भी संभावना है।

Leave a Reply

Next Post

खरगोन, सेंधवा के बाद अब राजगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा, आगजनी और पथराव, पुलिस तैनात

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर राजगढ़ 12 मई 2022। राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी तनाव की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। खरगोन और सेंधवा के बाद अब राजगढ़ में हिंसा का मामला सामने आया है। उपद्रवियों ने कुछ घरों और दुकानों में आग लगा दी। विवाद की शुरुआत जमीन […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए