छत्तीसगढ़: जंगली हाथियों के हमले में ग्रामीण महिला की मौत, जंगल में लकड़ी लेने गई थी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रायपुर 01 जून 2022। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जंगल में एक जंगली हाथी ने 52 वर्षीय एक महिला को कुचल कर मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करंजवार सरहरी गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में इंदरमनिया (52) की मौत हो गई।प्रतापपुर के अनुमंडल अधिकारी (वन) आशुतोष भगत ने बताया कि प्रतापपुर वन क्षेत्र के करंजवार सरहरी गांव के पास सोमवार शाम को हाथी ने महिला पर हमला किया। अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि सिंघारा गांव निवासी इंदरमनिया अपने मायके सरहरी गांव आई थी और सोमवार शाम वह अन्य दो महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी हाथियों ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हाथियों को देख तीनों महिलाएं वहां से भागने लगीं, लेकिन इंदरमनिया को एक हाथी ने अपनी सूंड से पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला। अधिकारियों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के एक दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मृत महिला के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं और बाकी 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में मानव-हाथी संघर्ष पिछले एक दशक से चिंता का एक प्रमुख कारण रहा है, पिछले कुछ वर्षों में मध्य क्षेत्र के कुछ जिलों में इस खतरे ने अपने पैर पसार लिए हैं। राज्य के सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिले मुख्य रूप से इस खतरे का सामना कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमले में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Leave a Reply

Next Post

कामगार, प्रबंधन, श्रमिक संगठन सभी एक मंच पर - समन्वय से सधेगा लक्ष्य - गेवरा क्षेत्र में प्रथम समन्वय सम्मेलन जारी

शेयर करेगेवरा, दीपका, कुसमुंडा ,कोरबा एवं रायगढ़ क्षेत्र के एरिया महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष सहित कोर टीम हुए शामिल छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   गेवरा/बिलासपुर 02 जून 2022। किसी संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उसकी विभिन्न क्रियाओं में सांमजस्य व तालमेल स्थापित करना ‘समन्वय’ कहलाता है – एसईसीएल प्रबंधन ने एक अभिनव […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ