प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण’ के तहत बने 1.75 लाख घरों का किया उद्घाटन

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्य प्रदेश के 1.75 लाख लोगों को उनके सपनों का घर मिला

पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत की, उन्होंने पीएम को घर आने और भोजन का न्योता दिया

मोदी ने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब ढिलाई नहीं

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

भोपाल 12 सितम्बर 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण’ के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। इस ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में उन लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत घर बनाने के लिए मदद दी गई है। इन घरों को 12 हजार गांवों में तैयार किया गया है। पीएम ने 2022 तक सभी पात्र परिवारों को उनका अपना घर होने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत मार्च 2022 तक दो करोड़ आवास बनकर तैयार हो जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने तीन लोगों से बातचीत भी की। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान ग्वालियर के नरेंद्र नामदेव ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने और तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने का भी जिक्र किया और इन दोनों मुद्दों को सुलझाने के लिए पीएम का आभार जताया। इस पर मोदी ने उनसे पूछ लिया- चुनाव लड़ना चाहते हैं क्या?

नरेंद्र नामदेव ने पीएम को बताया कि कच्चे घर में उनकी बेटी सर्पदंश का शिकार हो गई और इससे उसका निधन हो गया था। कुछ ही दिन में बेटे की मौत हो गई, लेकिन सरकार की योजनाओं ने संभलने का मौका दिया। अब हम दोनों पति-पत्नी सिलाई का काम करते हैं। नरेंद्र की पत्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को घर आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि ‘अब आप हमारे घर आएं और पोहे-जलेबी खाएं तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा।’ इसे मोदी ने स्वीकार भी किया। मोदी ने कहा- मुझे भी आपके घर में खाना खाकर खुशी मिलेगी। जरूर आपके घर आएंगे।’

प्यारेलाल यादव ने कहा- पूरी-सब्जी बनवाई है, मीठा भी मंगवाया

सिंगरौली जिले के प्यारेलाल यादव ने मोदी को बताया कि हमको आवास मिलने का विश्वास था। सबकी तरह हमें भी मिल गया। घर में आज उद्घाटन के दिन खाने में दाल-चावल, पूड़ी-सब्जी बनवाई है। मीठा भी मंगवाया है। पहले हमारा घर कच्चा खपैरल था। आंधी में खपरैल उड़ जाते थे। ये घर दिसंबर 2019 में स्वीकृत हुआ। 15 दिन पहले तैयार हो गया था।

आदिवासी गुलाब सिंह ने कहा- हमारे यहां हलमा की परंपरा है

धार जिले के सरदारपुर गांव के आदिवासी गुलाब सिंह के पिता ने मोदी से राम-राम की। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में हलमा (एक-दूसरे के काम में मदद करना) की परंपरा है। हमारा घर बनाने के लिए 15-20 लोग रोज आते थे। लॉकडाउन में सब लोग घरों में ही थे। उनको कोई पैसे नहीं दिए गए। सिर्फ शाम को खाना खिलाते थे। खाने में खिचड़ी और दाल होता था। गुलाब ने बताया कि लोग एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। इसलिए मजदूरी नहीं देनी पड़ती है। बचे पैसे से अन्य सामान्य खरीद लिया है। गुलाब ने बताया कि योजना के तहत 1.20 लाख रुपए और 16 हजार मजदूरी मिली थी। कुछ आर्थिक मदद साथियों ने भी की। पिताजी प्रधानमंत्री से बात करने के लिए खुशियों से भरे थे।

मोदी ने गांव के रीति-रिवाज की तारीफ की। कहा- बहुत ही कम खर्च में अच्छे से अच्छा घर बनाकर दिखा दिया। एक-दूसरे की मदद करके जीवन को आसान बनाने की योजना में गांव में कितनी बढ़िया है। सामाजिक ताना-बाना और सरकारी व्यवस्था की बेहतरीन मिसाल पेश की। गांव वालों को भी शुभकामनाएं। बढ़िया तरीके से घर बनाया।

पीएम आवास योजना में चयन से लेकर निर्माण तक में पारदर्शिता

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अब आवास योजना में किसी की इच्छा के अनुसार सूची में नाम जोड़ा या हटाया नहीं जा सकता। चयन से लेकर निर्माण तक वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा है। मुझे संतोष है कि पीएम गरीब कल्याण अभियान से मध्य प्रदेश समेत देश के अनेक राज्यों में करीब 23 हजार करोड़ रुपए के काम पूरे किए जा चुके हैं। मोदी ने शिवराज सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इसको विस्तार देते हुए पीएम आवास योजना के साथ 27 योजनाओं को जोड़ा है। पहले गरीब सरकार के पीछे दौड़ता था, अब सरकार लोगों के पास जा रही है।

1 हजार दिनों में 6 लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाएंगे

मोदी ने कहा कि इसी 15 अगस्त को लाल किले से मैंने कहा था कि आने वाले 1 हजार दिनों में देश के करीब 6 लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा किया जाएगा। पहले देश की ढाई लाख पंचायतों तक फाइबर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, अब इसको गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

मोदी ने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब ढिलाई नहीं। मैं उम्मीद ही नहीं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आप मेरी इस बात को सुनेंगे ही नहीं मानेंगे भी। इसलिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। इस बात को गांठ बांधकर रखना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- प्रधानमंत्री ने हर गरीब के सपने को साकार किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर गरीब के सपने को साकार किया है। देश की 75वीं आजादी जब मनाई जाए तो हर गरीब को उसका घर मिल जाए। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पात्रता से वंचित 37 लाख गरीबों को भी पात्रता दी जाएगी। मकान के लिए 1.20 लाख रुपए, शौचालय के लिए 12 हजार रुपए और मनरेगा में काम अलग से दिया गया। गरीब के सपने को साकार किया है। शुद्ध पीने का पानी, बिजली और शौचालय की सुविधा मोदी ने दी है। आत्म निर्भर भारत रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। मध्य प्रदेश में रोजगार के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। हमारे गरीब की जिंदगी में मोदी ने आनंद भर दिया है।

Leave a Reply

Next Post

गरीब बच्चों की मदद करेंगे सोनू सूद, दिलाएंगे मुफ्त शिक्षा, बच्चों को मुफ्त पढ़ाने वाली अपनी मां के नाम पर देंगे स्कॉलरशिप

शेयर करेलॉकडाउन में मजबूर लोगों की परेशानियों को देखकर किया फैसला पढ़ाई से लेकर रहने और खाने तक का खर्च उठाएंगे – सोनू सूद सोनू की मां सरोज सूद पंजाब के मोगा में बच्चों को मुफ्त में पढ़ाती थीं छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों और देश के […]

You May Like

"हमें जेल से निकले केवल 2 दिन हुए, अभी से ही विपक्ष के लोगों में खलबली मच गई है", भोगनाडीह में विपक्ष पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन....|....यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक मासूम की मौत, 30 से अधिक घायल, मची चीख-पुकार....|....हेमंत सोरेन के बयान पर बिफरे मुख्यमंत्री साय, कहा- आदिवासी समाज का न करें अपमान…....|....पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन, आपातकाल पर फिर कांग्रेस को घेरा....|....सीएम विष्णुदेव साय मन की बात कार्यक्रम में हुए शामिल....|....मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले, 1 जुलाई को ट्रांसफर करेंगे महतारी वंदन योजना की राशि....|....'बहुत आभारी हूं...', अनुष्का शर्मा ने टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा....|....दंतैल हाथियों का आतंक, दो मकानों को पहुंचाया नुकसान; इलाके में 15 से अधिक हाथी, दहशत में ग्रामीण....|....‘2024 इलेक्शन, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव’, मोदी 3.0 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम की बड़ी बातें....|....2022 में चोट के चलते नहीं खेले बुमराह, अब वापसी कर अपने दम पर भारत को बनाया विश्व चैंपियन