आईपीएल 2022: सहवाग बोले- यह अलग विराट है, इस सीजन इतनी गलतियां की जितनी पूरे करियर में नहीं की

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 28 मई 2022। आईपीएल 2022 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म हो चुका है। दूसरे क्वालिफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही विराट के करियर का एक खराब आईपीएल भी खत्म हो गया। इस साल विराट के बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले और वो 16 मैचों में 22 . 73 की औसत से 341 रन बना पाए। इसके बाद भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि विराट कोहली इस सीजन अपने चिर परिचित रंग में नहीं दिखे, जिसके लिये उन्हें जाना जाता है और एक आईपीएल सीजन में उन्होंने इतनी गलतियां की जितनी 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में नहीं की थी।

पिछले ढाई साल से शतक के लिए जूझ रहे विराट कोहली इस बार आईपीएल में भी कोई कमाल नहीं कर सके। अधिकतर मैचों में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने वाले कोहली ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और आधिकतर मैचों में शुरुआत मिलने के बाद आउट हुए। 

इस सीजन दूसरा ही विराट खेल रहा
सहवाग ने बातचीत में कहा “यह वह विराट कोहली नहीं है जिसे हम जानते हैं । इस सीजन में दूसरा ही विराट खेल रहा है। उसने एक सत्र में इतनी गलतियां की जितनी अपने पूरे करियर में नहीं की थी। जब रन नहीं बनते तो ऐसा होता है। आप रन बनाने के कई तरीके तलाशने लगते हो और उस चक्कर में विकेट गंवा देते हो। इस सत्र में कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ। दूसरे क्वालीफायर में कोहली ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाया और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए।  

कोहली ने सभी को निराश किया
सहवाग ने कहा “जब आपका फॉर्म खराब होता है तो आप हर गेंद को छेड़ने की कोशिश करते हैं। बल्लेबाज को लगता है कि गेंद को मारने से और बड़े शॉट लगाने से आत्मविश्वास लौट आएगा। विराट ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में कई गेंद छोड़ी लेकिन फॉर्म खराब होने पर ऐसा होता है। आप आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों को भी नहीं छोड़ते। ऐसे में किस्मत खराब हो तो पीछे कैच लपके जाने की पूरी आशंका रहती है। उसने सभी को निराश किया। हम अपेक्षा करते हैं कि बड़े मैच में बड़ा खिलाड़ी चलेगा। उसने अपने आपको नहीं बल्कि उसके और आरसीबी के लाखों प्रशंसकों को निराश किया।

Leave a Reply

Next Post

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे के शिविर नियमित संचालित करने अधिकारियों को दिए निर्देश

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 28 मई 2022। अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे के शिविर नियमित संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूलों में बन रहे अस्थायी जाति प्रमाण पत्र की संख्या की जानकारी ली। राजस्व विभाग के अधिकारियों को अस्थायी जाति […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए