आईपीएल 2022: सहवाग बोले- यह अलग विराट है, इस सीजन इतनी गलतियां की जितनी पूरे करियर में नहीं की

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 28 मई 2022। आईपीएल 2022 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म हो चुका है। दूसरे क्वालिफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही विराट के करियर का एक खराब आईपीएल भी खत्म हो गया। इस साल विराट के बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले और वो 16 मैचों में 22 . 73 की औसत से 341 रन बना पाए। इसके बाद भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि विराट कोहली इस सीजन अपने चिर परिचित रंग में नहीं दिखे, जिसके लिये उन्हें जाना जाता है और एक आईपीएल सीजन में उन्होंने इतनी गलतियां की जितनी 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में नहीं की थी।

पिछले ढाई साल से शतक के लिए जूझ रहे विराट कोहली इस बार आईपीएल में भी कोई कमाल नहीं कर सके। अधिकतर मैचों में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने वाले कोहली ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और आधिकतर मैचों में शुरुआत मिलने के बाद आउट हुए। 

इस सीजन दूसरा ही विराट खेल रहा
सहवाग ने बातचीत में कहा “यह वह विराट कोहली नहीं है जिसे हम जानते हैं । इस सीजन में दूसरा ही विराट खेल रहा है। उसने एक सत्र में इतनी गलतियां की जितनी अपने पूरे करियर में नहीं की थी। जब रन नहीं बनते तो ऐसा होता है। आप रन बनाने के कई तरीके तलाशने लगते हो और उस चक्कर में विकेट गंवा देते हो। इस सत्र में कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ। दूसरे क्वालीफायर में कोहली ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाया और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए।  

कोहली ने सभी को निराश किया
सहवाग ने कहा “जब आपका फॉर्म खराब होता है तो आप हर गेंद को छेड़ने की कोशिश करते हैं। बल्लेबाज को लगता है कि गेंद को मारने से और बड़े शॉट लगाने से आत्मविश्वास लौट आएगा। विराट ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में कई गेंद छोड़ी लेकिन फॉर्म खराब होने पर ऐसा होता है। आप आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों को भी नहीं छोड़ते। ऐसे में किस्मत खराब हो तो पीछे कैच लपके जाने की पूरी आशंका रहती है। उसने सभी को निराश किया। हम अपेक्षा करते हैं कि बड़े मैच में बड़ा खिलाड़ी चलेगा। उसने अपने आपको नहीं बल्कि उसके और आरसीबी के लाखों प्रशंसकों को निराश किया।

Leave a Reply

Next Post

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे के शिविर नियमित संचालित करने अधिकारियों को दिए निर्देश

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 28 मई 2022। अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे के शिविर नियमित संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूलों में बन रहे अस्थायी जाति प्रमाण पत्र की संख्या की जानकारी ली। राजस्व विभाग के अधिकारियों को अस्थायी जाति […]

You May Like

हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी मांग, इस खिलाड़ी को टी20 कप्तान के तौर पर तैयार करने का दिया सुझाव....|....भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर आया पीसीबी प्रमुख का बयान, रखी ये शर्त....|....पीएम बोले- कांग्रेस वाले जपते हैं मेरे मरने की माला, कहते हैं फोड़ देंगे सिर....|...."भाजपा को वोट दें, ममता बनर्जी के गुंडों को उल्टा लटका देंगे": बंगाल में बोले अमित शाह....|....मुख्यमंत्री निवास में हनुमान जयंती पर सीएम विष्णुदेव साय ने की पूजा-अर्चना....|....बस्तर के हेमचंद मांझी को पद्मश्री पुरस्कार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं....|....कांग्रेस का बड़ा दावा- इंडिया' गठबंधन ही कर सकता है भारत का तेज, समावेशी और टिकाऊ विकासण....|....सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में दी गई इन्सुलिन, लगातार बढ़ रहा था शुगर लेवल....|....कोहली के पास 40 गेंदों में शतक बनाने की क्षमता, टी20 विश्व कप में ओपनिंग करें: गांगुली....|....भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।