महिला टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड : सोफी डिवाइन ने रचा इतिहास, 36 गेंदों में ठोक दिया शतक

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

न्यूजीलैंड की स्टार क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रचा है। यह महिला टी20 के इतिहास का सबसे तेज शतक है। उन्होंने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज की डायंड्रा डॉटिन ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 38 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। वहीं, 2018 में ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने वुमन्स बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिस्बेन हीट से खेलते हुए 42 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी।

सोफी घरेलू टूर्नामेंट सुपर स्मैश में वेलिंग्टन ब्लेज टीम की कप्तान हैं। उन्होंने ओटागो स्पार्क्स के खिलाफ 38 बॉल पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और इतने ही चौके जड़े। उन्होंने अपने पहले 50 रन 21 बॉल और बाद के 50 रन 14 गेंदों पर पूरे किए। ओटागो ने 129 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलिंगटन ने 8.4 ओवर में हासिल कर लिया।

https://twitter.com/cricketwgtninc/status/1349533578237943808?s=20

टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड गेल के नाम

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 2013 IPL में 30 बॉल पर शतक जड़ा था। तब गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 बॉल पर 175 रन की पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड में सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाली प्लेयर भी बनीं सोफी

सोफी न्यूजीलैंड में सबसे तेज टी-20 शतक (महिला-पुरुष) लगाने वाली प्लेयर भी बन गई हैं। उन्होंने हमवतन पुरुष टीम के टिम सेफर्ट को पीछे छोड़ दिया। टिम ने 2017 में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलते हुए ऑकलैंड के खिलाफ माउंट माउनगुई में 40 बॉल पर शतक जड़ा था।

डेवाइन का यह वुमन्स सुपर स्मैश टूर्नामेंट का तीसरा हाईएस्ट स्कोर भी रहा। इससे पहले 2013/14 में सारा मैक्ग्लाशन ने ऑकलैंड हार्ट्स से खेलते हुए 131* रन बनाए थे। इसके बाद डेवाइन के दो हाईएस्ट स्कोर हैं।

सुपर स्मैश में सोफी डेवाइन के हाईएस्ट स्कोर:

रनखिलाफसाल
112नॉर्दर्न स्पिरिट2019/20
108*ऑटेगो स्पार्क्स2020/21
106*ऑकलैंड हार्ट्स2015/16
99*नॉर्दर्न स्पिरिट2010/11
87*नॉर्दर्न स्पिरिट2019/20
83*कैंटबरी2012/13

मैच से पहले नर्वस थीं डेवाइन

शतक लगाने के बाद डेवाइन ने कहा, ‘मैं मैच से पहले नर्वस थी। जब भी आप लंबे ब्रेक से वापस आते हो तो यह शंका रहती है कि आप वापसी कर पाएंगे या नहीं। मैदान पर समय बिताकर अच्छा लगा। मेरे लिए यह शतक स्मार्ट क्रिकेट खेलने जैसा था। मुझे पता था कि शॉट कहां खेलना है। मैदान पर अच्छे शॉट्स लगाकर मजा आया।

गेंद लगने से चोटिल हुई लड़की से भी मिलीं डेवाइन

खेल खत्म होने के बाद डेवाइन दर्शकों के बीच जाकर एक लड़की से बातचीत भी की। दरअसल डेवाइन की एक सिक्स स्टैंड में बैठी एक लड़की को जाकर लगी थी। हालांकि, लड़की की चोट गंभीर नहीं थी। इसके बाद डेवाइन जाकर उनसे मिलीं।

सोफी ने 108 वनडे और 94 इंटरनेशनल टी-20 खेले

ऑलराउंडर सोफी ने न्यूजीलैंड के लिए 108 वनडे और 94 इंटरनेशनल टी-20 खेले हैं। उन्होंने वनडे में अब तक 31.66 की औसत से 2660 रन बनाए, जबकि टी-20 में सोफी के नाम 30.97 की औसत से 2447 रन दर्ज हैं।

Leave a Reply

Next Post

पश्चिम बंगाल में अवैध कोयला खनन मामले में सीबीआइ ने 10 जगहों पर की छापेमारी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           कोलकाता 14 जनवरी 2021। बंगाल में अवैध कोयला खनन मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने पश्चिम बंगाल में आसनसोल, दुगार्पुर और रानीगंज इलाकों में 10 जगहों पर छापे मारे। लगभग 75 सीबीआइ अधिकारी इस ऑपरेशन में शामिल रहे और अलग-अलग टीमों में बंटकर तलाशी अभियान चलाया। इस […]

You May Like

शाहजहांपुर में बोले अखिलेश: 400 पार का नारा देने वालों की भाषा बदल गई; भाजपा को बताया झूठ का शहंशाह....|....लिव इन रिलेशनशिप भारतीय संस्कृति के लिए 'कलंक' : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट....|....टुटेजा और ढेबर उगल रहे राज, शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के घर फिर छापेमारी जारी....|....ग्रामीण पर नक्सली हमला, पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या की कोशिश....|....सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर जेल में डाल देना चाहिए....|....बड़े बजट की फिल्में फ्लॉप होने से कई मल्टीप्लैक्स और सिंगल-स्क्रीन थिएटर अस्थाई तौर पर बंद....|....मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, राहुल-प्रियंका के बीच चल रहा है मनमुटाव....|....अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला मतदानकर्मी की मौत, चुनाव ड्यूटी से घर लौटते वक्त हुआ हादसा....|....'कांग्रेस और इंडी गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ा', करीमनगर में विपक्षियों पर बरसे पीएम मोदी....|....अंपायर्स से बहस करना पड़ा संजू सैमसन को महंगा, बीसीसीआई ने ठोका जुर्माना