भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम का एलान, 140 किग्रा वजनी इस खिलाड़ी को मिली जगह

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बारबाडोस 08 जुलाई 2023। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से डोमिनिका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए विंडीज ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। 140 किलोग्राम वजनी स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडक रहकीम कॉर्नवॉल को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन की 13 सदस्यीय स्क्वॉड में वापसी हुई है। इस टेस्ट से भारत और वेस्टइंडीज दोनों के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत हो जाएगी। गुडाकेश मोती की चोट की वजह से वारिकन को स्क्वॉड में जगह मिली है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने बयान में कहा कि मोती फिलहाल रिहैब में हैं। टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट ही संभालेंगे।

कॉर्नवाल ने भारत के खिलाफ ही किया था टेस्ट डेब्यू

कॉर्नवाल ने 2019 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह नवंबर 2021 के बाद से वेस्टइंडीज के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में नहीं खेले हैं। पहले टेस्ट के लिए उनके और वारिकन के बीच टॉस-अप होगा कि किसे प्लेइंग-11 में शामिल किया जाए। मजबूत भारतीय बैटिंग लाइन अप के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा- मोती की चोट ने स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में वारिकन और कॉर्नवाल के लिए एक अवसर पैदा किया है। वे दोनों पहले भी टेस्ट मैच स्तर पर खेल चुके हैं और यह काम करने में सक्षम हैं।

बल्लेबाजों किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को पहली बार मौका
बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे टीम में दो नए चेहरे हैं। हेन्स ने कहा- बांग्लादेश के हालिया ‘ए’ टीम के दौरे पर हम मैकेंजी और अथानाजे की बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित हुए थे। ये दो युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अच्छे स्कोर हासिल किए और बड़ी परिपक्वता के साथ खेले और हमारा मानना है कि वे एक अवसर के हकदार हैं। जेडन सील्स भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। वहीं, काइल मेयर्स पर भी विचार किया गया, लेकिन उनमें कुछ खामियां हैं और इसलिए उन्हें टेस्ट स्क्वॉड में नहीं रखा गया।

डेसमंड हेन्स ने क्या कहा?

हेन्स ने कहा- हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि हम आईसीसी टेस्ट मैच चैंपियनशिप का नई साइकिल शुरू कर रहे हैं। हम टीम बील्ड करना चाहते हैं और उसमें सुधार करना चाहते हैं। हम टीम को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे प्री-सीरीज कैंप के बाद रविवार को डोमिनिका पहुंचेगी। मैच की तैयारी के लिए सोमवार दोपहर और मंगलवार सुबह वह ट्रेनिंग करेंगे।

भारत बनाम पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।

Leave a Reply

Next Post

फिर छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह:बीजेपी की कमजोर सीटों को मजबूत करने के लिए बनेगी रणनीति; जेपी नड्‌डा ने जामवाल को दिया टास्क

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 08 जुलाई 2023। 14 जुलाई को फिर से अमित शाह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। एक महीने में ये शाह का तीसरा अहम दौरा होगा। केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को यही संदेश दे रहा है कि छत्तीसगढ़ पर उनका खास फोकस है। जल्द ही शाह के छत्तीसगढ़ […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए