इंडिया रिपोर्टर लाइव
बारबाडोस 08 जुलाई 2023। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से डोमिनिका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए विंडीज ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। 140 किलोग्राम वजनी स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडक रहकीम कॉर्नवॉल को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन की 13 सदस्यीय स्क्वॉड में वापसी हुई है। इस टेस्ट से भारत और वेस्टइंडीज दोनों के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत हो जाएगी। गुडाकेश मोती की चोट की वजह से वारिकन को स्क्वॉड में जगह मिली है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने बयान में कहा कि मोती फिलहाल रिहैब में हैं। टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट ही संभालेंगे।
कॉर्नवाल ने भारत के खिलाफ ही किया था टेस्ट डेब्यू
कॉर्नवाल ने 2019 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह नवंबर 2021 के बाद से वेस्टइंडीज के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में नहीं खेले हैं। पहले टेस्ट के लिए उनके और वारिकन के बीच टॉस-अप होगा कि किसे प्लेइंग-11 में शामिल किया जाए। मजबूत भारतीय बैटिंग लाइन अप के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा- मोती की चोट ने स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में वारिकन और कॉर्नवाल के लिए एक अवसर पैदा किया है। वे दोनों पहले भी टेस्ट मैच स्तर पर खेल चुके हैं और यह काम करने में सक्षम हैं।
बल्लेबाजों किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को पहली बार मौका
बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे टीम में दो नए चेहरे हैं। हेन्स ने कहा- बांग्लादेश के हालिया ‘ए’ टीम के दौरे पर हम मैकेंजी और अथानाजे की बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित हुए थे। ये दो युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अच्छे स्कोर हासिल किए और बड़ी परिपक्वता के साथ खेले और हमारा मानना है कि वे एक अवसर के हकदार हैं। जेडन सील्स भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। वहीं, काइल मेयर्स पर भी विचार किया गया, लेकिन उनमें कुछ खामियां हैं और इसलिए उन्हें टेस्ट स्क्वॉड में नहीं रखा गया।
डेसमंड हेन्स ने क्या कहा?
हेन्स ने कहा- हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि हम आईसीसी टेस्ट मैच चैंपियनशिप का नई साइकिल शुरू कर रहे हैं। हम टीम बील्ड करना चाहते हैं और उसमें सुधार करना चाहते हैं। हम टीम को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे प्री-सीरीज कैंप के बाद रविवार को डोमिनिका पहुंचेगी। मैच की तैयारी के लिए सोमवार दोपहर और मंगलवार सुबह वह ट्रेनिंग करेंगे।
भारत बनाम पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।