छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 23 नवंबर 2024। आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी को होने में अब एक दिन का समय शेष रह गया है। सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को मेगा नीलामी होनी है। नीलामी में कई स्टार खिलाड़ी सहित कुछ युवा खिलाड़ी भी शामिल है, लेकिन सभी की दिलचस्पी इस बात पर है कि किस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लगेगी? क्या इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और कोई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रहेगा? पिछली बार हुई मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस का बोलबाला रहा था। आईपीएल 2024 के लिए पिछले साल हुई मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस और स्टार्क पर जमकर पैसों की बारिश हुई थी और दोनों ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद करीब दो घंटे बाद ऑस्ट्रेलिया के ही तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क नीलामी टेबल पर आए और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
कई टीमों को कप्तान की जरूरत
इस बार कुछ टीमों ने अपने कप्तानों को रिटेन नहीं किया था और जाहिर है कि नीलामी के दौरान इन फ्रेंचाइजी की नजरें ऐसे खिलाड़ी को लेने की होगी जो टीम की कमान संभाल सकें। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार नीलामी टेबल पर होंगे। नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। इनमें केकेआर ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, लखनऊ सुपरजाएंट्स ने केएल राहुल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने फाफ डुप्लेसिस और पंजाब किंग्स ने सैम करन को रिटेन नहीं करने का निर्णय लिया था।
204 स्थानों के लिए जोर लगाएंगी फ्रेंचाइजी
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी में इस बार कुल 1574 खिलाड़ियों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन कुल 574 खिलाड़ियों को चयनित किया गया जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी, जबकि तीन सहयोगी राष्ट्र के हैं। इर बार कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी भी अपनी अपनी किस्मत आजमाएंगे जिसमें से 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी 204 खाली स्थानों के लिए बोली लगाएंगी जिसमें से 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
आईपीएल नीलामी में इस बार सभी की नजरें पंत, राहुल, अय्यर और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों पर रहेंगी। माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी पंत पर बड़ी बोली लगा सकती हैं। वहीं, एक बार फिर नीलामी टेबल पर स्टार्क होंगे। स्टार्क भले ही आईपीएल 2024 के शुरुआती चरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने प्लेऑफ में शानदार खेल दिखाया था। पंत, राहुल, अय्यर और बटलर जैसे खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है और माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।
पंत पर लगेगा दांव?
नीलामी में पंत पर सबसे ज्यादा नजरें होंगी जिनके लिए कई टीमें जोर लगा सकती हैं। पंत तीनों ही प्रारूप के बड़े खिलाड़ी हैं और उनके पास लंबे समय तक कप्तानी करने का अनुभव भी है। पंत ने 2016 से अब तक 111 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और वह आठ बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत चुके हैं। पंत विकेट के पीछे भी अहम साबित होते हैं। दिल्ली के पास हालांकि, पंत के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल करने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
श्रेयस अय्यर भी दौड़ में शामिल
श्रेयस अय्यर भी कई टीमों के लिए कप्तानी का विकल्प बन सकते हैं। वह गत चैंपियन टीम के कप्तान रहे हैं, ऐसे में उन्होंने अपने नेतृत्व का दम भी दिखाया है। केकेआर ने श्रेयस को 2022 की मेगा नीलामी में खरीदा था। केकेआर के पास आरटीएम कार्ड उपलब्ध नहीं है, ऐसे में अगर टीम दोबारा श्रेयस के साथ जाना चाहेगी तो उसे बोली में शामिल होना होगा।
स्टार्क बरकरार रखेंगे अपना जलवा?
एक नाम जिस पर सबसे ज्यादा नजरें होंगी वो हैं मिचेल स्टार्क। स्टार्क के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने का रिकॉर्ड है। केकेआर ने पिछली बार उनके लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी, लेकिन इस सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया था। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार फिर टीमें स्टार्क को अपनी ओर करने के लिए बड़ी बोली लगाएंगी या वह सस्ते दाम में बिकेंगे। उनके रिकॉर्ड को देखते हुए टीमें एक बार फिर स्टार्क पर दिलचस्पी जता सकती हैं।
केएल राहुल पर टीमें दिखाएंगी दिलचस्पी?
केएल राहुल एक और बड़ा नाम जिस पर फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। आईपीएल 2018 सीजन से राहुल छह सीजन में 500 प्लस का स्कोर कर चुके हैं। 2023 में चोटिल होने के कारण उन्हें सीजन के बीच से बाहर होना पड़ा था, इसलिए वह बेहतर स्कोर नहीं कर पाए थे। राहुल तीन भूमिका निभा सकते हैं, ऐसे में वह किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। राहुल विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी और कप्तानी भी कर चुके हैं। हालांकि, लखनऊ के लिए पिछला सीजन उनका अच्छा नहीं रहा था, लेकिन वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर टीमें रुचि जता सकती हैं।
जोस बटलर दिखाएंगे दम
राजस्थान रॉयल्स के लिए लंबे समय तक खेल चुके इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पर भी सभी टीमों की नजरें होंगी। 2022 सीजन से बटलर उन चुनिंगा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनका स्ट्राइक रेट करीब 145 का रहा है। बटलर ने इस दौरान 71 छक्के लगाए हैं। बटलर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और किसी भी गेंदबाज पर शुरुआत से दबाव बनाने में माहिर हैं।