300 करोड़ की रिश्वत का मामला, सत्यपाल मलिक बोले ‘PM ने किया था मेरा समर्थन’

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 09 अप्रैल 2022। जम्मू और कश्मीर में 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश का दावा करने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम ने उनका समर्थन किया था। कुछ समय पहले ही मलिक ने आरोप लगाए थे कि जम्मू और कश्मीर का राज्यपाल होने के दौरान उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की गई थी। इसके बाद मामले में सीबीआई ने बीते महीने जांच शुरू कर दी है।

मलिक ने सीबीआई जांच का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें दो फाइल मंजूर करने के लिए 300 करोड़ रुपये की पेशकश हुई थी। राज्यपाल ने कहा कि इस बारे में उन्होंने पीएम मोदी को सूचित किया था और ‘पीएम ने यह कहते हुए मेरा समर्थन किया था कि भ्रष्टाचार में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने दावा किया कि रिश्वत के तार आरएसएस और भारत बड़े उद्योगपति से जुड़े हुए थे।

राजस्थान के झुंझुनू में 17 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान मलिक ने कहा था, ‘दो फाइल मेरे पास आई थी। एक सचिव ने मुझे बताया कि अगर मैं इन्हें मंजूर कर देता हूं तो मुझे हर एक के लिए 150 करोड़ रुपये मिलेंगे। मैंने यह कहते हुए पेशकश ठुकरा दी कि मैं कश्मीर में पांच कुर्ता पजामा लेकर आया था और इनके साथ ही वापस जाऊंगा।

अब मलिक का कहना है कि उन्हें सीधे रिश्वत की पेशकश नहीं की गई थी, लेकिन उन्हें इसमे शामिल लोगों की जानकारी है। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें यह पता कि कई और लोग शामिल थे और वे जांच के दौरान नामों का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने दोनों डील पर मना कर दिया था। मेरे खिलाफ कोई जांच नहीं है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह झूठी अफवाहें हैं कि मामले में उनकी भूमिका की भी जांच होगी। रिपोर्ट के अनुसार, अटकलें थी कि सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा था। इसपर उन्होंने कहा कि वे सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं और जांच में अतिरिक्त जानकारी भी देंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं डरा हुआ नहीं हूं और किसानों के लिए अपनी आवाज उठाता रहूंगा। मैं डरूंगा नहीं और लड़ूंगा।’

Leave a Reply

Next Post

करौली हिंसा से सबक: रैली या जुलूस निकालने से पहले मंजूरी जरूरी, डीजे पर बजने वाले गानों की देनी होगी सूची

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जयपुर 09 अप्रैल 2022। हिंदू नव वर्ष पर करौली में भड़की हिंसा के बाद प्रदेश सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है। अब धार्मिक आयोजन, शोभायात्रा, त्योहार, सार्वजनिक कार्यक्रम सहित किसी भी तरह का जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए सरकार […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार