गढ़चिरौली एनकाउंटर: 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे भी ढेर, भीमा-कोरेगांव मामले में था आरोपी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 14 नवंबर 2021। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुंबई से 900 किलोमीटर दूर पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 26 नक्सली मारे गए। पुलिस के साथ एनकाउंटर में नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे भी मारा गया है, जो सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य और विद्रोहियों के नवगठित एमएमसी जोन का प्रमुख था। बताया जाता है कि मिलिंद तेलतुम्बडे भीमा कोरेगांव मामले में वांछित आरोपी था। इतना ही नहीं, उस पर 50 लाख रुपये का इनाम था।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने रविवार को कहा कि प्राथमिक पहचान के अनुसार, मिलिंद तेलतुम्बडे शनिवार की मुठभेड़ में मारे गए 26 माओवादियों में से एक था। फिलहाल, अन्य मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। तेलतुम्बडे उर्फ जीवा, भाकपा (माओवादी) के सबसे वरिष्ठ पदाधिकारियों में से एक था। बता दें कि यह मुठभेढ़ तब शुरू हुई, जब एडिशनल एसपी सौम्या मुंडे के नेतृत्व में सी-60 पुलिस कमांडो टीम के तलाशी अभियान में शामिल थी।

वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों का मानना है कि तेलतुम्बडे नियमित रूप से एमएमसी क्षेत्रों का दौरा करता था और उसने एमएमसी के विस्तार दलम नामक कमांडो यूनिट के लिए लगभग 100 स्थानीय लोगों की भर्ती की थी। तेलतुम्बडे जंगलों में भारी हथियारों से लैस अंगरक्षकों और माओवादियों के एक दस्ते के साथ घूमता था। 2018 में आत्मसमर्पण करने वाले वरिष्ठ माओवादी नेता पहाड़ सिंह के अनुसार, तेलतुम्बडे ने जोन के संबंध में संगठन के सभी बड़े फैसले लिए।

तेलतुम्बडे कई नामों से जाना जाता था। मसलन, मिलिंद बाबूराव तेलतुम्बडे, दीपक तेलतुम्बडे और जीवा। मिलिंद तेलतुम्बडे के बड़े भाई और जाने-माने शिक्षाविद आनंद तेलतुम्बडे यलगार परिषद मामले में जेल में हैं। आनंद की पत्नी भीमराव अंबेडकर की पोती हैं। गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि मुठभेड़ सुबह मर्दिनटोला वन क्षेत्र के कोरची में शुरू हुई जब सी-60 पुलिस कमांडो की एक टीम तलाशी अभियान चला रही थी। मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया। यह जिला छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है।

Leave a Reply

Next Post

मणिपुर: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के दादा थे स्वतंत्रता सेनानी, सदमे से सूखे चंद रोज पहले मिलकर लौटे गुमसुम माता-पिता के आंसू

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 14 नवंबर 2021। मणिपुर के चुराचांदपुर इलाके में उग्रवादियों ने कायराना हरकत की। शनिवार की सुबह असम राइफल्स की 46वीं बटालियन का काफिला इलाके से गुजर रहा था, तभी घात लगाकर बैठ उग्रवादियों हमला कर दिया। इस हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी के साथ […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा