बच्चों का टीकाकरण: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- जल्दबाजी नहीं करना चाहता, सावधानी से चलने की जरूरत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 12 नवंबर 2021। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि सरकार बच्चों को कोविड-रोधी टीका लगाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती और इस संबंध में कोई भी निर्णय विशेषज्ञों की राय के आधार पर ही लिया जाएगा। जायडस कैडिला के कोविड-19 टीकों को 12 साल एवं उससे अधिक आयु के लोगों के लिए आपातकाल में इस्तेमाल की अनुमति मिल जाने के मद्देनजर बच्चों का टीकाकरण शुरू होने के संबंध में मांडविया ने कहा कि दुनिया में कहीं भी बच्चों को बड़े पैमाने पर कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगाया जा रहा है। हालांकि कुछ देशों में बच्चों का सीमित टीकाकरण शुरू किया गया है।

उन्होंने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते। चूंकि यह बच्चों से जुड़ा मामला है, इसलिए विशेषज्ञ समूह और अध्ययन कर रहे हैं। मांडविया ने कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक दिए जाने की संभावना पर कहा कि पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को दो-दो खुराक दिए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इसके बाद, विशेषज्ञ की सिफारिश के आधार पर बूस्टर खुराक देने पर निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ‘सभी टीके जिन्हें वर्तमान में आपातकालीन उपयोग का अधिकार प्राप्त हुआ है, उन्हें विस्तृत अध्ययन और चार से पांच साल के आंकड़ों के आधार पर ही इस्तेमाल करने का पूरा अधिकार दिया जाएगा। “यह डाटा और अनुभव के माध्यम से हमने सीखा है कि टीकाकरण के बाद भी कोविड हो सकता है। फिर, दूसरा डाटा यह बताते हुए सामने आया कि टीकाकरण के बाद किसी व्यक्ति में गंभीर कोविड के लक्षण नहीं मिले हैंय़ पहली खुराक 96 प्रतिशत सुरक्षा देती है और दोनों खुराक 98.5 प्रतिशत सुरक्षा देती है।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “बच्चों के टीकाकरण के बारे में, हम विशेषज्ञ की राय के आधार पर निर्णय लेंगे। हमने बच्चों को टीकाकरण के साथ आगे बढ़ने से पहले सोचने और मूल्यांकन करने का फैसला किया है क्योंकि वे हमारे देश के भविष्य हैं और हमें इस मामले में सावधानी से चलने की जरूरत है।”

Leave a Reply

Next Post

PAK vs AUS: बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन ने किया खुलासा, सेमीफाइनल मैच से एक रात पहले अस्पताल में भर्ती थे मोहम्मद रिजवान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 12 नवंबर 2021। बचपन में बल्ला थामने वाले हर बच्चे का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले और टीम को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा दे। कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए