अफगानिस्तान में हाहाकार: आईएस पर अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए कई बच्चे, रिपोर्ट में दावा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

काबुल 30 अगस्त 2021। काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में कई बच्चों के मारे जाने की खबर मिल रही है। रविवार को हुए हमले में कई अफगानी नागरिक मारे गए हैं। अमेरिका ने दावा किया था कि उसने आईएस के आत्मघाती कार बॉम्बर पर हमला किया था जो काबुल एयरपोर्ट पर हमले की तैयारी में था। मारे गए लोगों के रिश्तेदार से बातचीत के आधार पर अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिकी हमले में एक ही परिवार के नौ लोग मारे गए जिसमें छह बच्चे थे। इनमें से मारे गए सबसे कम्र उम्र के की बच्ची 2 साल की थी। हमले में मारे गए एक शख्स के भाई ने ये जानकारी दी। 

मारे गए परिवार के पड़ोसी अहद ने बताया कि हमले के बाद सभी पड़ोसियों ने आग को पानी से बुझाने की कोशिश की थी। मैंने देखा कि वहां पांच-छह लोग मारे गए थे। इनमें पिता, एक जवान लड़का और कुछ  बच्चे थे। सभी की मौत हो चुकी थी। उनका शरीर टुकड़ों में था। इसके अलावा दो लोग घायल भी थे। वहीं, एसोसिएटेड प्रेस ने एक अनाम अफगानी अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमले में तीन बच्चों की मौत हुई। अमेरिका ने कहा है कि वह जांच कर रहा है कि हमले में नागरिकों की मौत हुई या नहीं। और अगर ऐसा हुआ तो ये बेहद दुखद होगा। 

आत्मघाती हमलावरों को रॉकेट से उड़ाया था

बता दें कि अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन रविवार को भी अफगानिस्तान में हवाई हमले को अंजाम दिया था। अमेरिकी सेना ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के करीब विस्फोटकों से भरे एक वाहन में मौजूद आत्मघाती हमलावरों को रॉकेट से निशाना बनाया। अमेरिकी सेना ने कहा कि हमलावर एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला करने वाले थे, इसलिए आत्मरक्षा में हवाई हमला किया गया। इस हमले में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत की खबर दी गई थी, लेकिन अधिकृत तौर पर कोई संख्या नहीं बताई गई। काबुल हवाई अड्डे के उत्तर पश्चिम में करीब एक किलोमीटर दूर ख्वाजा बुगरा क्षेत्र के गुलाई में रविवार दोपहर बेहद तेज धमाके के बाद आसमान में बहुत धुआं उड़ता देखा गया। इसके बाद तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने विस्फोटकों से भरी एक कार पर अमेरिकी हवाई हमले की पुष्टि की थी। 

देर शाम अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के तहत अमेरिकी सेना ने काबुल में एक वाहन पर मानवरहित हवाई हमला किया। यह हमला हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस-के के संभावित हमले को रोकने के लिए किया गया। उन्होंने कहा, हमने लक्ष्य को सफलता से भेदा है। कैप्टन बिल ने कहा कि वाहन में बाद में हुए दूसरे  विस्फोटों से उसके अंदर पर्याप्त विस्फोटक होने की पुष्टि हुई है। हालांकि उन्होंने आम नागरिकों की मौत की पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा कि अमेरिका इसका आकलन कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई ऐसे संकेत नहीं मिले हैं।

दोनों घटनाएं शनिवार को अमेरिका के नांगरहार प्रांत में हवाई हमला कर आईएस-खुरासान के उन दो आतंकियों को मारने के बाद हुईं, जिन्होंने बृहस्पतिवार को काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती धमाका कराकर 13 अमेरिकी कमांडो समेत 180 लोगों को मारने की साजिश रची थी। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को ही अगले 24 से 36 घंटे के अंदर एयरपोर्ट पर दोबारा आतंकी हमला होने की चेतावनी जारी की थी।

Leave a Reply

Next Post

महज चार रन देकर इस भारतीय गेंदबाज ने झटके थे छह विकेट, अब क्रिकेट को कहा अलविदा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 30 अगस्त 2021। भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। भारत के लिए छह टेस्ट, 14 वन-डे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बिन्नी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। […]

You May Like

विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज....|....उमा का राहुल पर तीखा हमला, बोली-जब मर्यादाएं लांघी जाती हैं, तो शस्त्र का प्रयोग जरूरी हो जाता है....|....'नीति-निर्माताओं की उदासीनता से पिछड़ी मूल आबादी', सीएम सोरेन का आरोप- झारखंड को नहीं दिया महत्व....|....चक्रधर समारोह 2024: लोकनृत्य कर्मा और मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम विष्णुदेव साय....|....सुकमा में गांव में घुसा बाढ़ का पानी.. 20 मकान ढहे, रात में शिफ्ट किए गए ग्रामीण....|....भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडरी बोले- राहुल चीन के लिए बल्लेबाजी करने को उत्सुक, भारत का अपमान करना उनकी आदत....|....यूपी डीजीपी बोले, जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती पुलिस, कार्रवाई में पूरी निष्पक्षता बरती जाती है....|....सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज, 'अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति'; मायावती का हमला....|....राहुल गांधी ने संघ और पीएम पर जमकर बोला हमला, कहा- चुनाव नतीजे आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री का डर कम हुआ....|....अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, खिलाड़ी की नई फिल्म का एलान