गौतम अडानी फैलाने जा रहे हैं अपना पोर्ट कारोबार, अब इस बंदरगाह को खरीदने की है तैयारी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 12 जुलाई 2021। गौतम अडानी अपने एयरपोर्ट कारोबार के साथ पोर्ट कारोबार को एक्‍सपैंड करने में जुटे हुए हैं। इसके लिए वो पुडुचेरी के एक बंदरगाह को खरीदने की तैयार कर रहे हैं। अगर डील फाइनल हो जाती हैं तो उनकी उपस्थिति किसी केंद्र शासित राज्‍य में भी हो जाएगी।
पुडुचेरी में एनडीए की सत्‍ता आते ही गौतम अडानी के रास्‍ते यहां के लिए भी खुलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है। अडानी ग्रूप की पोर्ट कंपनी अब पुडुचेरी में कराईकल बंदरगाह को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। अडानी पोर्ट एसईजेड संभवतः गोवा के बाद किसी अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल में अपनी उपस्थिति स्थापित कर सकती है। अडानी ग्रुप की प्रमुख सब्‍सीडियरी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड पुडुचेरी में कराईकल बंदरगाह को करीब 1,500 से 2,000 करोड़ रुपए में खरीदने की तैयारी कर रही है।

मौजूदा समय में मार्ग लिमिटेड की कराईकल बंदरगाह में 45 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जैकब कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अफिरमा कैपिटल इंडिया और जीआईपी इंडिया सामूहिक रूप से 44 फीसदी हिस्सेदारी हैं। बाकी 11 फीसदी हिस्सेदारी एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पास है। जानकारों की मानें तो कराईकल बंदरगाह के साथ सौदा कृष्णापट्टनम और गंगावरम बंदरगाहों की तुलना में बहुत अधिक महंगा हो सकता है। हालांकि, अगर सौदे को अंतिम रूप दिया जाता है, तो एमपीटी गोवा के बाद यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल में अदानी समूह का दूसरा प्रोजेक्‍ट होगा। एमपीटी में अदाणी समूह की गोवा परियोजना में महज 10 फीसदी हिस्सेदारी है, जो मामूली है। दूसरी ओर, वेदांता और जेएसडब्ल्यू क्रमश: 5 और 6 और 8 और 9 बर्थ चलाती हैं।

गोवा में अडनी ग्रुप की परियोजना को छोड़कर, अन्य बंदरगाहों में इसकी हिस्सेदारी काफी बड़ी है। हाल ही में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कृष्णापट्टनम बंदरगाह में ग्रुप की शेष 25 फीसदी हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही अब बंदरगाह का 100 फीसदी स्वामित्व उसके पास है। इसके अलावा, अडानी समूह की गंगावरम बंदरगाह में भी 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में राज्य के स्वामित्व वाली शेष 10.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के कदम के बाद, अडानी पोर्ट एसईजेड गंगावरम बंदरगाह का भी पूर्ण स्वामित्व हासिल करने की राह पर है।

Leave a Reply

Next Post

रैना ने विराट की कप्तानी पर साधा निशाना, कहा- आईसीसी खिताब तो दूर अभी तक आईपीएल नहीं जीत पाए

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 12 जुलाई 2021। भारतीय क्रिकेट टीम जब से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारी है उसके बाद से विराट कोहली का टीम इंडिया के कप्तान भविष्य में बने रहने को लेकर बहस जारी है। कुछ लोगों का कहना कि विराट भारत […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए