सतना के रामसरोज कुशवाहा व सिंगरौली के संजय नामदेव एटक के राज्य उपमहासचिव चुने गए
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
सतना (मध्यप्रदेश) 27 अक्टूबर 2024 । पदाधिकारियों के चुनाव व आगामी कार्ययोजना के साथ एटक का 22 वां प्रांतीय सम्मेलन सतना में संपन्न हुआ। सम्मेलन में राज्य भर से चुने हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर मप्र में श्रमिकों को होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर सरकार को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए सतत संघर्ष का संकल्प लिया।
पूरे मप्र. में आगामी 26 नवंबर को सभी मजदूर संगठनों व संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा जिला स्तरीय आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है। सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों में जोश और उत्साह देखने को मिला। नयी कार्यकारणी का गठन किया गया।
कॉ हरिद्वार सिंह मप्र एटक के अध्यक्ष व कॉ एस.एस मौर्या प्रदेश महासचिव चुने गये। कॉ अजीत जैन, कॉ अरविंद श्रीवास्तव, कॉ किरण प्रकाश बॉर्डे, कॉ गायत्री बाजपेयी, कॉ श्रीकांत चौधरी व कॉ संजीव राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष चुने गये। कॉ रामसरोज कुशवाहा व कॉ संजय नामदेव उपमहासचिव चुने गये। कॉ विभा पांडे, कॉ अजय कुमार, कॉ रूद्रपाल यादव, कॉ अशोक पांडे को सचिव के तौर पर निर्वाचित किया गया। कॉ शियासरण शाक्य को कोषाध्यक्ष चुना गया।