छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
ग्रॉस आइलेट 22 जून 2021। दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने सोमवार को अपने नाम एक बड़ी उपल्बिध हासिल की। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन में हैट्रिक ली। इसके साथ ही वह यह कमाल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज बन गए। महाराज ने यह उपलब्धि दूसरी पारी के 37वें ओवर में हासिल की। इस दौरान उन्होंने कायरन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डि सिल्वा को अपना शिकार बनाया।
वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने से महज चार कदम दूर दक्षिण अफ्रीका
रेसी वान डेर डुसेन के जुझारू अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 324 रन का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका मैच व सीरीज जीत से महज चार विकेट दूर है। वहीं, इस मैच को बचाने व सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए वेस्टइंडीज को 200 से ज्यादा रनों की दरकार है। खबर लिखे जाने तक विंडीज ने छह विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केमार रोच 5 और जर्मैन ब्लैकवुड 13 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा (3 विकेट) और केशव महाराज (3 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 298 के जवाब में विंडीज की पहली पारी महज 149 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में 149 रन की बढ़त बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी महज 174 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से वान डेर डुसेन ने 142 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, विंडीज की तरफ से केमार रोच (52 रन पर चार विकेट) और काइल मायर्स (24 रन पर तीन विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की।