छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 02 मई 2021। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं। संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार हो गई। ऐसे वक्त में बॉलीवुड के कई सितीरों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में अभिनेता फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एलान किया कि उनकी कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट जरूरतमंद मरीजों को सुविधाएं प्रदान करेगी। इसके लिए वो कई एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगे।
फरहान अख्तर ने एनजीओ की लिस्ट जारी की है जो लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स से लेकर एम्बुलेंस और भोजन मुहैया करवा रही हैं।
प्रेरित करने के लिए किया ट्वीट
फरहान अख्तर ने ट्वीट कर लिखा- ‘कोविड 19 से लड़ाई के लिए उन ऑर्गेनाइजेशन की लिस्ट शेयर की है जिन्हें एक्सेल मूवीज ने दान किया है। ऑक्सीजन, एम्बुलेंस से लेकर भोजन तक। जमीनी स्तर पर वो कमाल का काम कर रहे हैं। यह आपको प्रेरित करने के लिए है। हर रुपया मायने रखता है।
आने वाली फिल्म
फरहान अख्तर स्टारर तूफान का इंतजार लंबे वक्त से दर्शक कर रहे हैं। फिल्म पहले सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के चक्कर में थिएटर्स तक दर्शक नहीं पहुंच पा रहे हैं, ऐसे में फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होगी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म में परेश रावल एक कोच की भूमिका में दिखेंगे।