छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 27 मार्च 2021। गत वर्ष 2020 में भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन कोर्स, साइंस संबंधित वीडियो, सर्टिफिकेट कोर्स जैसे टर्म्स सर्च किए हैं। यह जानकारी ‘इंडिया डिटरमाइंड प्रोग्रेस’ नामक गूगल रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ऐसे कंटेंट की मांग बढ़ रही है जो उनके लिए, उनकी ही भाषा में तैयार किया गया हो। ऑनलाइन वीडियो देखने वाले 84 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग, स्थानीय भाषा वाले वीडियो को प्राथमिकता दे रहे हैं।
अपनी भाषा को दी प्राथमिकता, आए ये अहम बदलाव
90% यूजर्स ने अपनी भाषा में सर्च किया
80% से अधिक ने अपनी भाषा में खबरें सर्च की
50% ग्रोथ, निवेश के लिए होने वाली सर्च में
50% ज्यादा लोगों ने खेती के बारे में सर्च किया
रिपोर्ट के अनुसार पूरे वर्ष में सबसे बड़ा परिवर्तन ऑनलाइन लर्निंग में देखने को मिला है। अधिकतम लोगों ने सर्च इंजन का इस्तेमाल कोई ऑनलाइन कोर्स, क्लास या सर्टिफिकेट ढूंढने के लिए किया है। भारतीय नई स्किल या चीजें सीखने को लेकर ज्यादा आतुर दिखे हैं। 2019 की तुलना में 2020 में इसमें 30% से ज्यादा उछाल देखने को मिला। सर्च इंजन के मुताबिक बीते साल में टियर-2-3-4 शहरों के अलावा ग्रामीण भारत के यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। ग्रामीण भारतीयों में ऑनलाइन शॉपिंग के ट्रेंड में 45% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
गूगल सर्चिंग का ट्रेंड
140% वर्क फ्रॉम होम जॉब्स
85% ऑनलाइन कोर्स
65% ऑनलाइन कैसे बेचें
60% होम डिलीवरी
50% सर्टिफिकेट कोर्स
रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि पांच में से हर चौथा यूजर यू-ट्यूब के जरिए काेई नई स्किल सीखना चाह रहा है। वहीं साइंस से जुड़े वीडियों के सर्च में तकरीबन 50% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसके अलावा भारतीयों ने 1700 करोड़ बार गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग कर स्थानीय भाषा में कंटेंट पढ़ा है।