जेल में बंद भाइयों को राखी नहीं बांध पाएंगी बहनें, प्रशासन ने लगाई रोक

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 26 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ में इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर कैदी भाइयों की कलाई सूनी रहेगी। बिलासपुर में जेल मुख्यालय के निर्देशों का हलावा देकर जेल प्रबंधन ने इस बार भी सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाने का फैसला लिया है। कोरोनाकॉल से जेल में जाकर बहनों के अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने की परम्परा को बंद किया गया था, जिसे अब तक शुरू नहीं किया गया है। इस साल कई संक्रमित बीमारियां फैलने के बहाने जेल प्रशासन ने बहनों को रक्षाबंधन में अपने कैदी भाइयों से मिलने से रोकने का आदेश दिया है।

कोरोनाकॉल के पहले तक जेल परिसर में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया जाता था। जेल में बंद अपने कैदी भाइयों के लिए बहने राखी की थाल सजा कर पहुंचती थी और जेल परिसर में भव्य आयोजन किया जाता था। लेकिन, कोरोनाकाल में जेलों में बंद कैदियों को रक्षाबंधन में उनकी बहनों से मुलाकात करने से रोक लगा दी गई थी। हालांकि, जेल प्रबंधन ने बहनों को अपने कैदी भाइयों के लिए बंद लिफाफों में राखी भेजने की छूट दी थी।

तीन साल से बंद है रक्षाबंधन पर्व मनाने की परंपरा
कोरोनाकॉल के बाद से पिछले तीन सालों से जेल में रक्षाबंधन मनाने की परंपरा को बंद कर दिया गया है। इस बार बहनों को उम्मीद थी कि तीन साल बाद वे अपने कैदी भाइयों की हाथों में राखी बांध सकेंगी और जेल मुख्यालय से लगी रोक को हटा दिया जाएगा। लेकिन, इस साल कोई बीमारी नहीं होने और कोरोना का संक्रमण सामान्य होने के बाद भी जेल मुख्यालय ने जेल परिसर में रक्षाबंधन पर्व पर बैन लगाने के आदेश को यथावत रखा है।

डाक से भेज सकती हैं राखियां
जेल पहुंचकर इस बार भी बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी नहीं बांध पाएगी। लेकिन, बहनें डाक के जरिए जरुर अपनी राखियां जेल तक पहुंचा सकती हैं। जिसे उनके भाइयों तक जेल प्रबंधन रक्षाबंधन में पहुंचा देगा। वहीं मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री को स्वीकार नहीं किया जाएगा। लिफाफे पर बंदी का नाम, पता व भेजने वाले का पूरा विवरण लिखना होगा।

जेल अधीक्षक बोले- मुख्यालय का है आदेश
जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी का कहना है कि जेल मुख्यालय से इस बार रक्षाबंधन पर्व पर कैदियों को उनकी बहनें राखी बांधने जेल नहीं आ सकेगीं। बहनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पिछले साल की तरह जेल में राखी भिजवाने की व्यवस्था की गई है। बहनें डॉक के माध्यम से अपने कैदी भाइयों का एड्रेस लिखकर राखी पोस्ट कर सकती हैं।

Leave a Reply

Next Post

मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- विस चुनाव में 80 से अधिक आयु के व्यक्ति और दिव्यांग डाक से कर सकेंगे मतदान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 26 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले लोग डाक मतपत्र के […]

You May Like

राजधानी में फिर चाकूबाजी, दिनदहाड़े युवक का मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार....|....पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव....|....गैस की कीमतें बढ़ने पर कर्नाटक डिप्टी सीएम का भाजपा पर तंज, सीएम बोले- जन-आक्रोश यात्रा एक 'तमाशा'....|....सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का बनेगा एक अहम मंच....|...."धरोहर" में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन....|...."कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प