जेपी नड्डा का आरोप- AAP ने शराबबंदी नीति में जानबूझकर की चूक, 2026 करोड़ का हुआ नुकसान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 12 जनवरी 2025। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने शराबबंदी नीति में जानबूझकर चूक की, जिससे राज्य के राजकोष को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्ता के नशे में चूर होकर कुशासन की ओर कदम बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार का ‘आपदा का लूट का मॉडल’ अब पूरी तरह से उजागर हो चुका है, खासकर शराब नीति से संबंधित मामलों में।

नड्डा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सत्ता के नशे में चूर, कुशासन में मस्त। आपदा का लूट का मॉडल पूरी तरह से सामने आया और वह भी शराब जैसी चीज पर। बस कुछ ही हफ्तों की बात है जब उन्हें वोट देकर सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा और उनके कुकर्मों के लिए दंडित किया जाएगा। ‘शराबबंदी’ पर सीएजी रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार की पोल खोली।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर चूक की गई, जिसकी वजह से राजकोष को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। 

बता दें कि बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, CAG रिपोर्ट के अनुसार, शराब घोटाले से सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बीजेपी का कहना है कि इस पॉलिसी को लागू करने में गलती हुई है और AAP के नेताओं को रिश्वत भी मिली है। यह पहली बार है जब शराब घोटाले से हुए नुकसान का आंकड़ा सामने आया है। वहीं बीजेपी के इस दावे पर  आप ने बड़ा पटलवार करते हुए कहा कैग रिपोर्ट कहां है…ये दावे कहां से आ रहे हैं। आप नेता संजय सिंह ने कहा, यह CAG रिपोर्ट कहां है? ये दावे कहां से आ रहे हैं? क्या ये बीजेपी दफ्तर में दाखिल की गई है? उन्होंने कहा, बीजेपी नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। एक तरफ उनका दावा है कि सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं की गई है, दूसरी तरफ ऐसे दावे करते हैं?

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस का बड़ा वादा... दिल्ली में युवाओं को देंगे साढ़े 8 हजार महीना, तीसरी गारंटी की जारी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 12 जनवरी 2025। कांग्रेस ने आज ‘युवा उड़ान योजना’ नाम से अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है। यह घोषणा युवाओं के लिए है। कांग्रेस ने दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह की देने की बात कही है। इस […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी