
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बीजापुर 08 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शुक्रवार को नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर प्रचार करने बीजापुर पहुंचे मंत्री केदार कश्यप ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। केदार कश्यप ने कहा कि “कांग्रेस की नीति हमेशा से आपराधिक तत्वों को संरक्षण देने की रही है। इस मामले में जो भी लोग पर्दे के पीछे हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी की रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना जिसने पूरे देश को झकझोर दिया
गौरतलब है कि 1 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर उनके शव को आरोपियों ने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था। यह घटना सामने आने के बाद प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट का अब बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
राजनीतिक सरगर्मियां तेज
इस हत्याकांड को लेकर राज्य में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां सरकार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दे रही है, वहीं विपक्षी दल सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं। मंत्री कश्यप ने आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बहरहाल एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई किस दिशा में जाएगी, यह देखने योग्य होगा। फिलहाल राज्य में इस हत्याकांड को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और जनमानस में न्याय की उम्मीद बनी हुई है।