
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 05 फरवरी 2025। दिल्ली में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव करवाए जा रहे हैं। इस बीच आप के नेताओं द्वारा दावा किया रहा है कि बीजेपी आचार संहिता की उल्लंघना कर रही है और पुलिस इसमें उनका साथ दे रही है।
आतिशी ने कहा- चुनाव नहीं धर्मयुद्ध है…
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अतिशी ने कहा, “दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है। यह अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। जहां-जहां हम जा रहे हैं दिल्ली के लोग काम के साथ हैं… दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा को चुनाव लड़वा रही है। एक ओर भाजपा की गुंडागर्दी है और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का उन्हें पूरा समर्थन है।
सिसोदिया- दिल्ली में बनेगी हमारी सरकार-
दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “बीजेपी के लिए शिक्षा मायने नहीं रखती है गाली-गलौच मायने रखती है, लेकिन हमने काम किया है। आज लोगों ने अपने भविष्य के लिए वोट किया है, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए वोट डाला है। दिल्ली में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर बीजेपी पैसे बांट रही है। जंगपुरा विधानसभा में बीजेपी के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है। चुनाव आयोग अगर जरा भी गैरत बची है तो संविधान के इन हत्यारों के खिलाफ एक्शन लें।’
राघव चड्ढा बोले-
सिसोदिया के अलावा आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें, वोट डालें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनें। आम आदमी पार्टी ने बहुत मेहनत से, सच्चाई और ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी हम लोगों का प्यार और आशीर्वाद पाने में सफल होंगे और एक बार फिर दिल्ली की सेवा में लग जाएंगे।