छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 29 अक्टूबर 2024। जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन सोमवार शाम 4 बजे सांपला से निकली ही थी कि ट्रेन की बीच वाली बोगी में अचानक धमाके होने लगे। चलती ट्रेन में एक के बाद एक हुए धमाकों से दहशत फैल गई। महिलाएं चीख पड़ीं। बचाव में कुछ लोगों ने ट्रेन की चेन खींच दी। ट्रेन रुकते ही वहां भगदड़ मच गई। हर कोई अपना सामान लेकर बचने के लिए ट्रेन से दूर भागता नजर आया। इसी बीच ट्रेन में आग लग चुकी थी। यह कहना है घटना के प्रत्यक्षदर्शी सोनू का। अमर उजाला से बातचीत में सोनू ने दहशत के पल साझा किए।
सांपला निवासी सोनू ने कहा कि ट्रेन सांपला से चली ही थी कि आउटर के पास उसमें आग लग गई। इससे पहले महिलाओं की चींख सुनाई दी थी। ट्रेन के बीच की बोगी में पटाखा बम के धमाके सुनाई दिए थे। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। ट्रेन में लगी आग व भगदड़ के चलते पांच से छह लोगों को हलकी चोटें आईं। गनीमत रही किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। यह हादसा महिला बोगी में हुआ है। यहां कुछ ही महिलाएं मौजूद थीं। इसके अलावा पुलिस का जवान या रेलवे कर्मचारी या अधिकारी कोई नहीं था।
बोगी में लगी आग पर काबू
हादसे की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इन गाड़ियों के कर्मचारियों ने बोगी में लगी आग पर काबू पाया। हादसे के चलते लोग ट्रेन से उतर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। सिर पर सामान उठाकर लोग पटरियों के बीच आगे बढ़े। किसी ने अपने परिजनों को बुलाया तो किसी ने बस या निजी वाहन की शरण ली।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए मौके से साक्ष्य
ट्रेन में धमाकों की सूचना रेलवे विभाग को दी गई। इसके बाद दिल्ली मुख्यालय से विशेषज्ञों की टीम मौके पर भेजी गई। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की इस टीम ने मौके का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया व तथ्य जुटाए। वहां से टीम को कुछ विस्फोटक मिले हैं। इनके साक्ष्य जांच के लिए लैब भिजवाए जाएंगे। रोहतक से डॉग स्क्वॉड व बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा। हिसार से डीएसपी रेलवे भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने खुद मौके पर करीब एक घंटे छानबीन की।
जांच में मिले पिस्तौल सरीखे टुकड़े
रेलवे विभाग के डीएसपी ने मौके पर छानबीन की तो मौके पर विस्फोटक पदार्थ के अवशेष मिलने की बात सामने आई। इसके अलावा पिस्तौलनुमा कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली हैं। हालांकि इनके बच्चों की खिलौना गन होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल जीआरपी व आरपीएफ की दिल्ली व रोहतक की टीम जांच में जुटी हुई है।
बम निरोधक दस्ते ने जांची स्टेशन की सुरक्षा
त्योहारी सीजन को लेकर सोमवार को रेलवे जंक्शन पर रोहतक से आई बन निरोधक टीम ने सुरक्षा व्यवस्था जांची। सब इंस्पेक्टर नरेंद्र के नेतृत्व में पहुंची टीम ने ट्रेनों की जांच का अभियान चलाया।
यात्रियों के सामान की जांच की
उनके साथ जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुमार और पुलिस बल भी मौजूद रहा। बम निरोधक दस्ता सुबह रेलवे जंक्शन पर पहुंचा और जम्मूतवी, श्री गंगानगर इंटरसिटी और कुरुक्षेत्र से जींद आने वाली पैसेंजर ट्रेन की जांच की। वहीं प्लेटफार्म पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्रियों के सामान की भी जांच की। उन्होंने प्लेटफार्म, टिकट बुकिंग हॉल, बिल्डिंग और पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि टीम ने त्योहारी सीजन को लेकर जांच करने पहुंची थी। इस अवसर पर सिपाही सुमित कुमार, पवन भी मौजूद रहे।