जे.पी. द्विवेदी, सीएमडी, एसईसीएल (अतिरिक्त प्रभार) ने किया पदभार ग्रहण, क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों व विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 02 फरवरी 2025। वेस्टर्न कोल्फ़ील्ड्स नागपुर के सीएमडी जय प्रकाश द्विवेदी को एसईसीएल सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । इस संबंध में आदेश कोयला मंत्रालय द्वारा जारी किया गया । वे नियमित सीएमडी के आने तक सीएमडी एसईसीएल बने रहेंगे । जे पी द्विवेदी ने 01.02.2025 को मुख्यालय बिलासपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। मुख्यालय आगमन पर निदेशक मण्डल, सीवीओ एवं विभागाध्यक्षों ने उनका स्वागत किया तथा सुरक्षा टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया । उन्होंने आज मुख्यालय में एरिया जनरल मैनेजर्स व विभागाध्यक्षों की बैठक ली ।

जय प्रकाश द्विवेदी वर्तमान में डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले, वे डबल्यूसीएल के निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा, वे सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के बोर्ड में भारत सरकार के नामित निदेशक के रूप में भी पद संभाल रहे हैं। जय प्रकाश द्विवेदी को कोयला उद्योग में 3 दशकों से अधिक का अनुभव है जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न सहायक कंपनियों में मेगा लेवल ओपनकास्ट के साथ-साथ भूमिगत कोयला खदानों के संचालन का कार्यानुभव शामिल है। उन्होंने आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक पूरा करने के बाद 1986 में एक खनन इंजीनियर के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने एसईसीएल में 28 साल, ईसीएल में 4 साल और एनसीएल में 3 साल तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं।

उन्होंने 1999 में मार्केटिंग मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा पूरा किया और देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है जैसे : रूस में स्वचालन प्रणाली पर उन्नत प्रबंधन प्रशिक्षण, चीन और फ्रांस में उभरते वैश्विक वातावरण में विकास-उन्मुख नेतृत्व, दक्षिण अफ्रीका में निरंतर खनिक प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन में और टोरंटो, कनाडा में विश्व के प्रमुख खनिज अन्वेषण और खनन सम्मेलन में भाग लिया है। उन्हें सभी प्रकार की कोयला खनन प्रौद्योगिकियों, ओपनकास्ट और भूमिगत खदानों में लॉन्गवॉल माइनिंग, कंटीन्यूअस माइनर्स जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ पारंपरिक भूमिगत खदानों में कैविंग और स्टोइंग विधियों का व्यापक अनुभव है।

उन्होंने ईसीएल की झांझरा भूमिगत खदानों में कंटीन्यूअस माइनर्स (सीएम) की शुरूआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों को विभिन्न मंचों से सम्मानित किया गया है और उन्हें इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर पुरस्कार’ और सीआईएल द्वारा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र महाप्रबंधक – व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Next Post

झूठे वादे, खोखले दावे का बजट - दीपक बैज

शेयर करेअर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने वाला घोर निराशाजनक बजट महंगाई और बेरोजगारी कम करने कोई रोड़मैप नहीं, न किसानों को लगात पर 50 प्रतिशत लाभ न एमएसपी की कानूनी गारंटी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 02 फरवरी 2025। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक […]

You May Like

आजादी के बाद पहली बार चुनचुना गांव को मिला साफ पानी, ग्रामीणों ने कही ये बात....|....मुठभेड़ खत्म होने के बाद मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद, डीआरजी के दो जवान भी घायल....|....श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत; मृतकों में शिवपुरी के चार लोग शामिल....|....'हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की हो गिरफ्तारी', केजरीवाल ने EC को पत्र लिख रखी ये 4 मांगें....|....गुजरात में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, पांच की मौत....|....मनरेगा बजट स्थिर रखने पर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, कहा- यह ग्रामीण आजीविका की उपेक्षा है....|....कल लोकसभा में पेश होगी वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित रिपोर्ट, विपक्ष ने लगाए आरोप....|....देश की जेलें होंगी आधुनिक, आवंटित हुए 300 करोड़ रुपये; गृह मंत्रालय के लिए जेल प्रबंधन है अहम....|....बजट में बड़े बदलाव लाने वाले कर सुधारों का खाका पेश, नया आयकर कानून लाने का भी एलान....|....सरकार ने बिहार के लिए खोला पिटारा; मखाना बोर्ड से लेकर फूड टेक्नोलॉजी संस्थान तक की दी सौगात