देश में मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए राज्यवार रणनीति बनाएगा संघ

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 30 अक्टूबर 2021। मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) राज्यवार रणनीति बनाएगा और उसके साथ स्थानीय जनमानस को जोड़ेगा। कर्नाटक के धारावाड़ में चल रही संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल (एबीकेएम) की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसमें तय हुआ की राज्य की स्थिति के अनुसार स्थानीय संगठन अपने स्तर पर मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने की रणनीति तय करेंगे और उस पर आगे बढ़ेंगे। विजयादशमी उत्सव के अवसर पर अपने उद्बोधन में सरसंघचालक मोहन भागवत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

उन्होंने कहा था कि हिंदू मंदिरों की आज की स्थिति को लेकर कई तरह के प्रश्न है। दक्षिण भारत के मन्दिर पूर्णतः वहां की सरकारों के अधीन हैं जिनकी मंदिरों में आस्था नहीं है उन लोगों पर भी मंदिरों का धन खर्च हो रहा है।

संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठा। कई राज्य के पदाधिकारियों ने अपने यहां के ऐसे मंदिरों पर प्रकाश डाला। हर राज्य की परिस्थितियां अलग है। दक्षिण के राज्यों में जहां मंदिर सरकार के पूर्ण नियंत्रण में हैं तो किसी राज्य में न्यास तो कई स्थानों पर यह निजी हाथों में हैं। हर राज्य में नियंत्रण की अलग-अलग परिस्थितियां हैं। बैठक में तय हुआ ऐसे में कि इसे लेकर संगठन की कोई राष्ट्रीय रणनीति तय करने की जगह यह जिम्मा राज्य इकाई को दे दिया जाएं। वे अपने यहां की परिस्थिति के अनुसार रणनीति बनाएं। साथ ही उसमें आम जनमानस को सहभागी बनाएं। क्योंकि यह समाज का मुद्दा है।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के बाद संघ ने सरकारी नियंत्रण वाले मंदिरों को बंधन से मुक्त कराने का मुद्दा थामा है और क्रमवार तरीके से इस पर आगे बढ़ रहा है। संघ के अनुषांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा गठित समिति इस माह से विभिन्न राज्यों में जाकर ऐसे मंदिरों को लेकर रिपोर्ट तैयार करने तथा उन्हें मुक्त कराने की रणनीति को लेकर स्थानीय प्रबुद्ध लोगों से विचार -विमर्श कर रही है। इस समिति के संयोजक विहिप के संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा हैं। उम्मीद है कि छह माह बाद यह रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। उसके बाद इसपर कोई बड़े आंदोलन की घोषणा हो सकती है।

इसी वर्ष फरवरी में दिल्ली में संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारियों व प्रमुख संतों की बैठक हुई थी, जिसमें इस विषय को आगे ले जाने का निर्णय किया गया था। वहीं, इसी वर्ष जुलाई में फरीदाबाद में आयोजित विहिप की प्रबंध समिति व प्रन्यासी मंडल की बैठक में विहिप ने इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करते हुए दो प्रस्ताव भी पारित किए थे। विहिप के अनुसार दक्षिण के प्रसिद्ध तिरुपति तिरुमला मंदिर समेत अन्य प्रमुख आस्था के केंद्रों के साथ देशभर में ऐसे तकरीबन चार लाख मंदिर है जो सरकारी नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Next Post

T20 World Cup: पाकिस्तान की तीसरी जीत से भारत का रास्ता साफ, अब नहीं होगा रन रेट का फेर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर दुबई 30 अक्टूबर 2021। टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान की टीम ने लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है। पाकिस्तान ने पांच विकेट से अफगानिस्तान को मात दी है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में लगभग पहुंच चुकी है और यह टीम दूसरे ग्रुप […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए