खडूर साहिब में वारदात: आढ़ती की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या, मुठभेड़ के बाद दोनों शूटर गिरफ्तार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

खडूर साहिब (पंजाब) 13 जनवरी 2025। खडूर साहिब के कस्बा हरिके में आढ़त पर बैठे आढ़ती राम गोपाल की बाइक सवारों ने दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार शूटरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन हरिके पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक शूटर के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे की भागते समय टांग टूट गई। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर दासूवाल ने ली है।

जिले के कस्बा हरिके पत्तन निवासी आढ़ती राम गोपाल रविवार की सुबह 9:30 बजे धूप सेंक रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो शूटर उसके पास आए व उसके ऊपर फायर कर दिया और भाग गए। गंभीर रूप से घायल राम गोपाल को लोग निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं गोली चलने की सूचना के बाद सतर्क हुई पुलिस ने आरोपियों का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने आठ राउंड फायर किए। क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश जसप्रीत सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा शूटर साहिबप्रीत सिंह भागने लगा तो किसी चीज में उलझकर गिर गया और उसका पैर टूट गया। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। उनका तीसरा साथी गांव जोणेके टी प्वाइंट पर कार में उनका इंतजार कर रहा था जो दोनों की गिरफ्तारी की खबर सुनकर भाग गया। डीएसपी (आई) रजिंदर सिंह मिनहास ने बताया कि दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के बाद मामले की अगली जांच की जा रही है। मौके से दो पिस्तौल, 13 कारतूस, हत्याकांड में प्रयोग बाइक के अलावा आई-20 कार बरामद की जा चुकी है।

प्रभ दासूवाल ने ली हत्या की जिम्मेदारी

इस हत्याकांड के बाद विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। लिखा कि रामगोपाल की हत्या उसने करवाई है। गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने लिखा कि राम गोपाल आतंकी लखबीर सिंह लंडा का खास बंदा था। यह लोग मिलकर काम करते थे। उक्त आढ़ती की हत्या कर उन्होंने अपने भाई सरपंच गुरदीप की हत्या का बदला लिया है।

Leave a Reply

Next Post

'महाकुंभ भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक, आस्था और सद्भाव का उत्सव', पीएम मोदी बोले

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर प्रयागराज 13 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। आज 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट […]

You May Like

रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट....|....रायपुर में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ बुलंद हुई आवाज....|....नक्सलियों की मांद पर हेलीकॉप्टर से गिराए जा रहे बम, बीजापुर में मुठभेड़ जारी....|....पहलगाम में आतंकी हमले पर पूर्व सैनिकों में उबाल, भारत सरकार से की पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग....|....झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का दावा- आंबेडकर को अपमानित करने वाली कांग्रेस आदिवासियों के भी खिलाफ....|....टीएस सिंहदेव ने की आतंकी हमले की निंदा, कहा- नक्सलवाद की तरह आतंकवाद को खत्म करने का बनाएं लक्ष्य....|....पहलगाम आतंकी हमले में नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, सरगुजा के 11 लोगों की बचाई जान....|....पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे पलारी के सात पर्यटक, सभी सुरक्षित, श्रीनगर से लौट रहे हैं छत्तीसगढ़....|....रजत पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया घर पर पहली जीत का श्रेय, कोहली बोले- हमने जीत का तरीका ढूंढ लिया है....|....बहराइच में बड़ा हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत