खडूर साहिब में वारदात: आढ़ती की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या, मुठभेड़ के बाद दोनों शूटर गिरफ्तार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

खडूर साहिब (पंजाब) 13 जनवरी 2025। खडूर साहिब के कस्बा हरिके में आढ़त पर बैठे आढ़ती राम गोपाल की बाइक सवारों ने दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार शूटरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन हरिके पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक शूटर के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे की भागते समय टांग टूट गई। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर दासूवाल ने ली है।

जिले के कस्बा हरिके पत्तन निवासी आढ़ती राम गोपाल रविवार की सुबह 9:30 बजे धूप सेंक रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो शूटर उसके पास आए व उसके ऊपर फायर कर दिया और भाग गए। गंभीर रूप से घायल राम गोपाल को लोग निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं गोली चलने की सूचना के बाद सतर्क हुई पुलिस ने आरोपियों का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने आठ राउंड फायर किए। क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश जसप्रीत सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा शूटर साहिबप्रीत सिंह भागने लगा तो किसी चीज में उलझकर गिर गया और उसका पैर टूट गया। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। उनका तीसरा साथी गांव जोणेके टी प्वाइंट पर कार में उनका इंतजार कर रहा था जो दोनों की गिरफ्तारी की खबर सुनकर भाग गया। डीएसपी (आई) रजिंदर सिंह मिनहास ने बताया कि दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के बाद मामले की अगली जांच की जा रही है। मौके से दो पिस्तौल, 13 कारतूस, हत्याकांड में प्रयोग बाइक के अलावा आई-20 कार बरामद की जा चुकी है।

प्रभ दासूवाल ने ली हत्या की जिम्मेदारी

इस हत्याकांड के बाद विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। लिखा कि रामगोपाल की हत्या उसने करवाई है। गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने लिखा कि राम गोपाल आतंकी लखबीर सिंह लंडा का खास बंदा था। यह लोग मिलकर काम करते थे। उक्त आढ़ती की हत्या कर उन्होंने अपने भाई सरपंच गुरदीप की हत्या का बदला लिया है।

Leave a Reply

Next Post

'महाकुंभ भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक, आस्था और सद्भाव का उत्सव', पीएम मोदी बोले

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर प्रयागराज 13 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। आज 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी