काबुल: अफगान में अमेरिकी दूत खलीलजाद का इस्तीफा, तालिबान से मिलकर पूर्व सरकार को कमजोर करने का आरोप

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

वाशिंगटन 19 अक्टूबर 2021। अफगान शांति प्रक्रिया के लिए नियुक्त अमेरिकी दूत जलमय खलीलजाद ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और नए दूत के रूप में थॉमस वेस्ट को नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी है। वहीं इस्तीफे की वजह बताते हुए खलीलजाद ने कहा कि हमने तालिबान से बातचीत करने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं रह सकी। हम तालिबान के साथ आगे नहीं बढ़ सके। खलीलजाद ने कहा कि आने वाले दिनों में मैं इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करूंगा। खलीलजाद का जन्म अफगानिस्तान में ही हुआ था और वे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के शासनकाल में वरिष्ठ पदों पर रहे थे। 

जानिए क्या रही इस्तीफे की वजह

खलीलजाद पर कई अधिकारियों ने तालिबान से सांठगांठ का आरोप लगाया है। कई अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि खलीलजाद अमेरिका की राजनयिक विफलताओं के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने तालिबान के साथ मिलकर पूर्व अफगान सरकार को कमजोर किया और अमेरिकी सरकार की सलाह को सुनने पर बहुत कम ध्यान दिया।

अफगान नेताओं से शांति वार्ता के लिए नियुक्त किए गए थे खलीलजाद   

अमेरिका के विशेष दूत के तौर पर खलीलजाद अफगान नेताओं से शांति वार्ता पर चर्चा करने के लिए नियुक्त किए गए थे। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में नियुक्त किए गए खलीलजाद ने ही साल 2020 में दोहा में तालिबान के साथ हुई शांति वार्ता को अमेरिका की तरफ से अगुवाई की थी। खलीलजाद वर्ष 2007 से 2009 तक संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिका के स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त थे। इसके अलावा वे वर्ष 2005 से 2007 तक इराक में अमेरिकी राजदूत के तौर पर रहे और साल 2003-2005 तक अफगानिस्तान के राजदूत थे।

जानिए कौन हैं नए अमेरिकी दूत थॉमस वेस्ट 

इससे पहले थॉमस वेस्ट अफगानिस्तान के उप विशेष प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे, अब वे अफगानिस्तान के लिए विशेष प्रतिनिधि(दूत) होंगे। इसके अलावा थॉमस उपराष्ट्रपति की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कर्मचारियों में कार्यरत रह चुके हैं। नई जिम्मेदारी के तहत वे अब अफगानिस्तान में अमेरिका की तरफ से राजनयिक प्रयासों का नेतृत्व करेंगे, दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सचिव और सहायक सचिव को सलाह देंगे और अमेरिका के साथ मिलकर समन्वय करेंगे।

Leave a Reply

Next Post

चीन के डर से चाय में भी चीनी नहीं डालते मोदी, कश्मीर में टी-20 खेल रहा है पाकिस्तान: असदुद्दीन ओवैसी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 19 अक्टूबर 2021। एलएसी पर चीन की घुसपैठ और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चीन पर बोलने से हमेशा डरते हैं। यहां तक […]

You May Like

इस्तीफे की अटकलों पर सीएम एन. बीरेन सिंह का बयान, 'मणिपुर मुश्किल दौर में ऐसी भ्रामक खबरें न फैलाएं'....|....अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार, रक्षा मंत्री-गृहमंत्री ने भी किया पलटवार....|....राहुल गांधी बोले- जो खुद को हिंदू कहते हैं, वही हिंसा-हिंसा करते हैं, लोकसभा में मचा हंगामा....|....सीएम केजरीवाल ने फिर खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, सीबीआई की गिरफ्तारी को बताया गैर-कानूनी....|....19 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी; केदारनाथ में हिमस्खलन....|....नए कानून के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में पहली FIR, जानें क्या है मामला....|....दुर्ग पुलिस ने हैदराबाद में मारी रेड, सात को दबोचा; एक आरोपी छत से कूदा....|....आईसीसी की टीम में भारतीयों का जलवा, रोहित-पांड्या समेत इन छह खिलाड़ियों को मिली जगह, कोहली चूके....|....'भारत की सेवा में जीवन समर्पित', पीएम मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई....|....संसद सत्र: 'विपक्ष को चुप कराने के लिए ED-CBI का दुरुपयोग बंद हो', केंद्र सरकार के खिलाफ 'INDIA' का प्रदर्शन