छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 10 फरवरी 2024। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को टीम इंडिया का एलान किया। हैरानी की बात ये है कि विराट कोहली इस सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। बोर्ड की तरफ से बताया गया कि किंग कोहली निजी कारणों के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने 20 जून 2011 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने 13 साल के करियर में वह एक भी सीरीज से बाहर नहीं हुए थे। हालांकि, ये पहला मौका है जब किंग कोहली पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। निजी कारणों के चलते उन्होंने छुट्टी ली है। बोर्ड की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया, “विराट व्यक्तिगत कारणों से शेष श्रृंखला के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।“
टूटा विराट कोहली का 13 साल का रिकॉर्ड!
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद लंबे वक्त से चले आ रहा सीरीज से बाहर न होने का रिकॉर्ड भी टूट गया। वहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपने करियर में चार बार सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। उन्होंने 2001, 2005, 2006 और 2011 में सीरीज मिस की थी।
सचिन तेंदुलकर ने 4 सीरीज मिस की
साल 2001 में बनाम श्रीलंका (3 मैचों की सीरीज)
साल 2005 में बनाम जिम्बाब्वे (2 मैचों की सीरीज)
साल 2006 में बनाम वेस्टइंडीज (4 मैचों की सीरीज)
साल 2011 में बनाम वेस्टइंडीज (3 मैचों की सीरीज)
जडेजा और केएल राहुल को मिली टीम में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस सीरीज के अंतिम तीन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया। इस टीम में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को भी शामिल किया गया है। हालांकि, दोनों के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने पर अभी संशय बरकरार है। बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि मेडिकल टीम से फिटनेस रिपोर्ट के बाद निर्णय लिया जाएगा। बोर्ड ने कहा, “रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी के अधीन है।” दोनों खिलाड़ी हैदराबाद टेस्ट में चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें दूसरे मुकाबले में आराम दिया गया था।