UP ELECTIONS 2022 : तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान, अखिलेश, शिवपाल सहित कई दिग्गजों की तय होगी किस्मत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 20 फरवरी 2022। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के बाद चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार शुक्रवार को समाप्त हो गया. यादव लैंड कहे जाने वाले इटावा, मैनपुरी, औरैया में भी आज वोटिंग हो रही है. करहल और जसवंतनगर सीट इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. करहल से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जसवंतनगर से शिवपाल यादव चुनावी मैदान में हैं।

करहल में नहीं डालने दिया जा रहा वोट, एटा में धीमा मतदान’, सपा ने चुनाव आयोग को किया ट्वीट

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल समेत चारों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने करहल विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों पर मतदाताओं को मतदान करने से रोके जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को ट्वीट किया है। उधर, एटा जिले की मारहरा विधानसभा 105 बूथ संख्या 210 पर धीमा मतदान होने की बात कही गई है।  सपा ने ट्वीट किया है कि करहल विधानसभा क्षेत्र के भागपुर गांव में बूथ नंबर 244, 245 पर ग्रामीणों को वोट डालने से रोका जा रहा है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेते हुए पारदर्शी और भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करें। वहीं जोनल मजिस्ट्रेट संतोष कुमार का कहना है कि वहां कोई दिक्कत नहीं है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। मैंने खुद पहुंचकर निरीक्षण किया है। सपा ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि एटा जिले की मरहरा विधानसभा 105 बूथ संख्या 210 पर स्लो वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लें। 

करहल पर पूरे प्रदेश की निगाहें 

इस चुनाव में करहल सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहे हैं। यहां से सपा मुखिया अखिलेश यादव और भाजपा से केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा के कुलदीप नरायन मैदान में है। करहल समेत मैनपुरी के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। मतदाताओं में सुबह से जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 11 बजे तक 24.45 फीसदी मतदान हो चुका था। 

मैनपुरी में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम 

विधानसभा चुनाव के लिए मैनपुरी जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अर्धसैनिक बल की 71 कंपनियों के साथ ही करीब आठ हजार अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जिले को 20 जोन और 124 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

करहल में सर्वाधिक सात जोन, 34 सेक्टर

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में 20 जोन और 124 सेक्टर बनाए हैं। मैनपुरी और किशनी विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच जोन व 30-30 सेक्टर बनाए गए हैं। वहीं भोगांव विधानसभा क्षेत्र में चार जोन और 30 सेक्टर बनाए गए हैं। करहल विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक सात जोन और 34 सेक्टर बनाए गए हैं।

मैनपुरी के कुरावली में सपा विधायक और प्रधान प्रतिनिध के बीच विवाद

मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के कुरावली में मतदान के दौरान बाहरी व्यक्ति द्वारा गांव में बार-बार चक्कर लगाने को लेकर सदर विधायक और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के बीच विवाद हो गया। इस पर किसी व्यक्ति ने पुलिस को मारपीट और फायरिंग की सूचना दे दी। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। फायरिंग की घटना से इंकार किया है। 

गांव रसेमर में हुआ विवाद 

कुरावली क्षेत्र के गांव रसेमर में बाहरी व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों को भड़काने की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन ने बीते शनिवार को कोतवाली में दी गई थी। जिस पर पुलिस ने बाहरी व्यक्ति पर शिकंजा कस दिया था। रविवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय रसेमर में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर जहां ग्रामीण मतदान के लिए जा रहे थे। वहीं सदर विधायक राजू यादव और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन कुमार के बीच बाहरी व्यक्ति के गांव में आने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान एक वाहन का शीशा टूट गया। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ विजय पाल सिंह, इंस्पेक्टर केपी सिंह द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को कोतवाली लाकर बिठा दिया।

विदाई से पहले वोट डालने आई दुल्हन, ITBP जवानों ने कुछ इस तरह से की वोटरों की मदद

वोटिंग को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं इस चरण में मतदाताओं में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. महोबा में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल जाने से पहले सुबह-सुबह ही बूथ पर पहुंची. वहीं कानपुर में सुबह आठ बजे से ही बूथों पर लोगों की कतारें देखी गईं. फतेहगढ़, हाथरस और हमीरपुर में मतदान केंद्रों पर तैनात आईटीबीपी के जवान बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की मदद करते दिखे. 

Leave a Reply

Next Post

पंजाब विधानसभा चुनाव: 117 सीटों पर वोटिंग, CM चन्नी पर नजर, AAP भी मुकाबले में

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर चंडीगढ़ 20 फरवरी 2022। पंजाब में मतदान के लिए राज्य चुनाव विभाग की ओर से व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं।  मतदान को लेकर उम्मीदवारों की सांसें अटकी हुई हैं। राज्य में लंबे समय के बाद इस तरह का चुनावी माहौल पहली बार देखने को मिल रहा […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार