इमर्जिंग एशिया कप टी20 में भारत की जीत से शुरुआत, पाकिस्तान को सात रन से हराया, अंशुल बने हीरो

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

अल अमीरात 20 अक्टूबर 2024। भारत ए क्रिकेट टीम ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एसीसी इमर्जिंग एशिया कप टी-20 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से भारत ए ने आठ विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 35 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज (3/33), रसिख डार सलाम (2/30) और निशांत सिद्धू (2/15) के आगे पाकिस्तान ए टीम सात विकेट पर 176 रन ही बना पाई।इस जीत की बदौलत भारतीय टीम ग्रुप बी में दो अंक और +0.350 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। यूएई फिलहाल इस ग्रुप में शीर्ष पर है। उसके दो अंक और +0.378 नेट रन रेट है। इस ग्रुप की चौथी टीम ओमान है। भारत के अगले मैच 21 अक्तूबर को यूएई से और 23 अक्तूबर को ओमान से है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 21 अक्तूबर को ओमान से और 23 अक्तूबर को यूएई से भिड़ेगी।

भारत की पारी

भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक 22 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, प्रभसिमरन ने 19 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान तिलक ने 35 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। नेहल वढेरा ने 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। रमनदीप सिंह 11 गेंद में 17 रन और निशांत तीन गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए। अंशुल कंबोज खाता नहीं खोल सके, जबकि राहुल चाहर चार रन और रसिख छह रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद इमरान, जमान खान, अराफात मिनहास और कासिम अकरम को एक-एक विकेट मिला। 

पाकिस्तान की पारी

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को छह रन के स्करो पर पहला झटका लगा। कप्तान मोहम्मद हारिस छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, ओमैर यूसुफ दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यासिर खान और कासिम अकरम ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को निशांत ने तोड़ा। यासिर 22 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए।

कासिम 21 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। अराफात मिनहास 29 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। हैदर अली 15 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल समद 15 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। अब्बास अफरीदी नौ गेंद में 18 रन और जमान खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अंशुल कंबोज ने तीन विकेट लिए। वहीं, रसिख डार सलाम और निशांत सिंधू को दो-दो विकेट मिले। 

Leave a Reply

Next Post

जमशेदपुर के युवक ने मांगी थी सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती! लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी होने का कर रहा दावा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जमशेदपुर 20 अक्टूबर 2024। सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले का पता चल चुका है। मुंबई पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाला युवक झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है और धमकी भरा संदेश भी वहीं से ही भेजा गया था। पुलिस के […]

You May Like

भाजपा का किला नहीं ढहा पाई कांग्रेस, सुनील सोनी 46167 वोट से जीते....|....प्रिंस युवराज के बर्थडे सेलिब्रेशन में रॉनी रॉड्रिग्स और एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने लगाए चार चांद....|....जीत के बाद महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीएम शिंदे बोले- ये ऐतिहासिक जीत....|....भीषण तूफान का खतरा, 11 राज्यों में भारी बारिश और ठंड में बढ़ोतरी का अलर्ट: IMD ने जारी किया ताजा अपडेट....|....'बंगाल की राजनीति के लिए कैंसर हैं हिंसा और भ्रष्टाचार', मुर्शिदाबाद की घटना पर राज्यपाल ने जताया गुस्सा....|....मेगा नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, क्या टूटेंगे पिछले सभी रिकॉर्ड?....|....'माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान में भारत के लिए अपार संभावनाएं', रक्षा शिखर सम्मेलन 2024 में बोले सोमनाथ....|....मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमले के सात आरोपी गिरफ्तार; सहमे मंत्री ने पुश्तैनी घर पर सुरक्षा बढ़ाई....|....वायनाड में प्रियंका दो लाख से ज्यादा वोटों से आगे; नांदेड़ में कांग्रेस-भाजपा में लड़ाई....|....पीएम मोदी को वैश्विक शांति पुरस्कार, अमेरिका में बने भारतीय-अमेरिकी अल्पसंख्यकों के संगठन ने किया एलान