झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर काउटिंग जारी, INDIA अलायंस और NDA के बीच कड़ी टक्कर

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रांची 04 जून 2024। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों और गांडेय विधानसभा उपचुनाव पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले करीब एक घंटे बैलेट पेपर से डाले गए वोटों की गिनती होगी। इसके बाद इवीएम में पड़े वोटों की गिनती होगी। सुबह 9 बजे पहले राउंड की गिनती का रुझान मिलना शुरू हो जाएगा। दोपहर 12 बजे तक परिणाम की स्थिति साफ हो सकती है।

1492 टेबल पर हो रही है वोटों की गिनती
झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। इन सीटों पर मैदान में खड़े 244 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद है। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए 29 हजार 523 पोलिंग स्टेशन पर हुए मतदान की काउंटिंग के लिए 14 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों में विधानसभा वार काउंटिंग टेबल लगाये गये है। 1492 टेबल पर वोटों की गिनती हो रही है। वहीं, रांची सीट को लेकर 16 से 20 राउंड की गिनती पंडरा कृषि बाजार समिति प्रांगण में बने काउंटिंग हाल में हो रही है। वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि सबसे अधिक 27 राउंड में चतरा व कोडरमा में मतगणना होगी। खूंटी में सबसे कम 16 राउंड में मतगणना होगी। उसी तरह गोड्डा में 26, हजारीबाग और धनबाद में 25, दुमका और सिंहभूम में 24, राजमहल में 23, पलामू में 22, जमशेदपुर में 21, रांची और लोहरदगा में 20 तथा गिरिडीह में 19 राउंड में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 465 टेबुल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 24 राउंड में होगी।

INDIA अलायंस और NDA के बीच कड़ी टक्कर
बता दें कि इस बार झारखंड में इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर है। 14 में से दो-तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की गई है। एनडीए की ओर से सभी 14 सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। वहीं विपक्ष की ओर से भी 8 से 10 सीटों पर जीत की उम्मीद जताई गई है।

Leave a Reply

Next Post

मध्य प्रदेश रुझान : 29 की 29 सीटों पर भाजपा क्लीन स्वीप की ओर, इंदौर में नया इतिहास रचने की ओर नोटा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर भोपाल 04 जून 2024। मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिलों में सुबह 8 बजे से गिनती जारी है। अब तक सामने आए रझानों में प्रदेश की 29 में से 29 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं 15 वें राउंड की काउटिंग […]

You May Like

भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, 20 लोगों की मौत, एटा लाए गए शव; कई घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती....|....अति बढ़ गया है शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल, तो कुछ दिनों तक करें सिर्फ ये काम, कोलेस्ट्रॉल पिघलकर खुल जाएंगी सारी नसें....|....हेल्दी और एनर्जेटिक रहने के लिए डॉक्टर्स को भी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए ये 8 फूड्स....|....रहस्यमयी तरीके से गायब हुई नवजात बच्ची की कुएं में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी....|....मिलर के कैच को लेकर हो रहे विवाद पर पहली बार बोले सूर्यकुमार; विराट के साथ ट्रेनिंग की वजह भी बताई....|....राजस्थान के करौली में भीषण सड़क हादसा, मध्य प्रदेश के 9 लोगों की दर्दनाक मौत....|....सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने का था प्लान, पाकिस्तान से AK 47, AK 92 मंगाने की थी तैयारी: पुलिस चार्जशीट में खुलासा....|....छत्तीसगढ़ में दंतैल हाथी का उत्पात: घरों को किया क्षतिग्रस्त, धान-चावल किए चट; ग्रामीणों में दहशत....|....कोरबा में एनटीपीसी ने खुद तोड़ा राखड़ बांध, सामने आई वजह; अधिकारियों को सता रहा था ये बड़ा डर....|....'अवैध धर्मांतरण जारी रहा तो बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी', इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी