मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, राहुल-प्रियंका के बीच चल रहा है मनमुटाव

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

भोपाल 08 मई 2024। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि गांधी परिवार में दरार पड़ चुकी है। इसका असर कांग्रेस के सीट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली में सीट बंटवारे को लेकर जो तस्वीर सामने आई है। उससे यही समझ आता है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच मनमुटाव चल रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों के पोस्टर अलग-अलग लग रहे हैं। दोनों के चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन सिर्फ राहुल ने पर्चा भरा। रॉबर्ट वाड्रा भी चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने खुद इसके संकेत दिए थे, लेकिन उन्हें भी टिकट नहीं मिला। मोहन यादव ने हिंदुत्व का नया चेहरा कहे जाने पर कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलते हैं। अगर उनकी पार्टी और साथी नेता किसी भगवान से अच्छी चीजें सीखने की बात करता है तो इसमें क्या आपत्ति है। अपने यादव होने पर उन्होंने कहा कि उन्हें तैरना, पढ़ना-लिखना, कुश्ती आता है। यादव होने के सही मायने तभी हैं, जब आपको ये चीजें आती हों।

अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर मोहन यादव ने राहुल गांधी को रणछोर करार दिया। उन्होंने कहा कि जब वह अमेठी में स्मृति ईरानी के लिए प्रचार करने गए थे, तब स्मृति ने उनसे कहा था ” मैं तो मान कर चल रही थी कि राहुल गांधी नहीं आएंगे, लेकिन आप प्रचार के लिए आ गए हैं अब तो वह किसी हालत में नहीं आएंगे। यह ऐसे रणछोर हैं, जो रण में नहीं आते पीठ पीछे वार करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमेठी में पिछले पांच साल में लगातार काम हुआ है।

यादव वोट बैंक लक्ष्य नहीं
मोहन यादव से जब पूछा गया कि क्या बिहार और उत्तर प्रदेश के यादवों को साधने के लिए उन्हें सीएम बनाया गया है तो उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस और विपक्षी दलों का दिया हुआ नैरेटिव है। पीएम मोदी की अगुआई में बीजेपी सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य रखती है और करके भी दिखाया है। वह किसी एक समाज, राज्य या क्षेत्र के साथ नहीं बंधे हैं। वह सभी के लिए काम करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Next Post

बड़े बजट की फिल्में फ्लॉप होने से कई मल्टीप्लैक्स और सिंगल-स्क्रीन थिएटर अस्थाई तौर पर बंद

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 08 मई 2024। त्योहार के मौके पर रिलीज हुईं बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं, जिससे सिनेमा उद्योग को इसकी मार झेलनी पड़ी है। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि फिल्मों की […]

You May Like

पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान, 88 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में....|....प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसे, कई घायल....|....सिम्स अस्पताल को मिली एक और बड़ी कामयाबी....|....सीएम विष्णुदेव साय ने प्रियंका गांधी पर बोला हमला: कहा- आसानी से नहीं जाएगी 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी....|....रायपुर के पास शालीमार एक्सप्रेस के एसी कोच में गिरा बिजली खंभा: यात्री का कटा हाथ, नाबालिग के आंख में आई चोट....|....सीएसके के बाहर होने के बाद खुद पर गुस्सा करते दिखे एमएस धोनी....|....मोदी ने 10 साल में छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया, गलत जीएसटी लागू करने से कई व्यापार खत्म हो गए : राहुल गांधी....|....'कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को सिर्फ अपने भ्रष्टाचार से मतलब है', जमशेदपुर रैली से पीएम मोदी का हमला....|....​"पीएम मोदी खत्म हो गए हैं, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे", प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर लालू यादव का तंज....|....प्रियंका गांधी ने रायबरेली में विभिन्न पवित्र स्थानों का किया दर्शन, भाई की सफलता के लिए की मांगी दुआ