भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का आज राज्यस्तरीय प्रदर्शन : पीसीसी चीफ बैज बोले – कांग्रेस की अकाउंट सीज करना मोदी सरकार की राजनीतिक साजिश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 19 फरवरी 2024। कांग्रेस आज राज्य स्तरीय प्रदर्शन करने जा रही. इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, बीजेपी सरकार द्वारा कांग्रेस की अकाउंट को सीज करना राजनीतिक साजिश है. विरोधी दल को प्रभावित किया जा सके, चुनाव लडने से बाधित किया जा सके, येन केन प्रकारेन चुनाव जीता जा सके, यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी साजिश है. इस मामले को लेकर आज पूरे देश स्तर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेंगी। बैज ने कहा, लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, इसका मुंहतोड़ जवाब देने का निर्णय कांग्रेस पार्टी ने लिया है. महतारी वंदन योजना की अंतिम तिथि पर दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा, हमने लोगों से शुरू से कहा है. बीजेपी ने घोषणा की है उसके विपरीत काम हो रहा है. जिनको लाभ मिलना चाहिए उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है. 50 लाख से अधिक फॉर्म भरे गए वो फॉर्म कहां गए. ऐसा क्राइटेरिया रखा गया है, जिससें कम लोगों को लाभ मिल सके।

दीपक बैज ने कहा, बीजेपी की सरकार नहीं चाहती कि महिला माताओं को लाभ मिल सके, इसलिए कम समय दिया गया है. बीजेपी को क्राइटेरिया हटा देना चाहिए और समय अवधि बढ़ा देना चाहिए. कांग्रेस पदाधिकारियों को प्रभावित करने की आशंका पर दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस के लोगों को कोई प्रभावित नहीं कर सकता. बीजेपी के नेता चाहे सेंट्रल लेवल के हो या प्रदेश लेवल, सभी को टारगेट दिया गया है कि इतने लोगों को लाना है. उन्हें डर किस चीज की है. इस समय देश में मोदी सरकार नहीं बनने वाली है. मोदी गारंटी पूरी तरीके से फेल हो चुकी है।

प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, बीजेपी जॉइनिंग करने के लिए हर तरह के लालच दे रही है. कहीं फोन से संपर्क करना, कहीं पर घरों में जाना, बातें करना, बूथ लेवल के कार्यकर्ता से पूरे पीसीसी बैरियर तक सारे कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन तब भी बीजेपी को सफलता हासिल नहीं होगी। प्रदेश में बढ़ते नक्सली घटनाओं पर दीपक बैज ने कहा, चाहे नक्सली वारदात हो या अन्य घटनाएं हो, जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से बेलगाम हो चुकी है. नक्सली वारदात बढ़ी है उसमें कोई नियंत्रण नहीं है. लगातार गांव से लेकर शहर तक अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. 2 महीने में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है. अपराधियों पर डर और भय किसी भी तरीके से इस सरकार पर नहीं है।

लोकसभा में नए चेहरों को मिल सकता है मौका

लोकसभा के प्रत्याशियों पर दीपक बैज ने कहा, सीआईसी की बैठक इस महीने के अंत में हो सकती है. सीआईसी का बैठक होगा बहुत सारे सीटों के नाम का संभवत ऐलान हो जाएगा. कई सीटों में नए चेहरों को मौका मिलेगा और कई सीटों में हो सके अनुभव चेहरे को मौका मिले. वेनेबल कैंडिडेट ही हमारा मकसद रहेगा. लोकसभा चुनाव के बाद नगरी निकाय चुनाव है पंचायत चुनाव है. इन चुनाव में नए लीडरशिप को मौका मिलेगा, ताकि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यह लीडरशिप तैयार हो सके।

Leave a Reply

Next Post

अब सपा ने कांग्रेस को दिखाए तेवर, न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 18 फरवरी 2024। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा होने पर यात्रा में शामिल होंगे। अभी सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है। सोमवार को समाजवादी पार्टी […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए