विश्व कैंसर दिवस पर इंडियन कैंसर सोसाइटी ने राइज अगेंस्ट कैंसर एप किया लॉन्च, पीड़ितों को मिलेगी नई दिशा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 05 फरवरी 2024। भारत में कैंसर से लड़ने वाले सबसे बड़े एनजीओ इंडियन कैंसर सोसाइटी (आईसीएस) ने एक अभूतपूर्व मोबाइल एप ‘राइज अगेंस्ट कैंसर’ पेश कर विश्व कैंसर दिवस मनाया। मेड इन इंडिया एप का मकसद कैंसर मुक्त भारत बनाने के लिए जानकारी की कमी दूर करना, जागरूकता बढ़ाना और संबद्ध समुदायों को एकजुट करना है। इस अभियान में राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर (आरजीसीआईआरसी) और रोश प्रोडक्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपना समर्थन दिया। ग्लोबोकैन के आंकड़ों के अनुसार, हर साल लगभग 13 लाख लोगों में कैंसर का पता चलता है। अगर इससे जान गंवाने वाले आंकड़े पर गौर करें तो केवल वर्ष 2020 में लगभग 800 हजार लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिए। आंकड़ों की गंभीरता समझते हुए आईसीएस ने अगले एक दशक में कुल वयस्क आबादी के 50 प्रतिशत लोगों तक पहुंचने का मिशन बनाया है। यह बीमारी का जल्द पता लगाने और बिना देरी इलाज शुरू करने के लिए कैंसर के बारे में सटीक जानकारी और सलाह देगा।

मरीजों को मिलेगा सटीक मार्गदर्शन 
इंडियन कैंसर सोसायटी की नेशनल मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती उषा थोराट ने कहा, ‘कैंसर पूरी दुनिया के सामने एक गंभीर समस्या बनी हुई है। भारत सहित पूरी दुनिया के लाखों लोगों का जीवन इससे बुरी तरह प्रभावित है। इसलिए आईसीएस की दिल्ली शाखा ने पहल करते हुए इसकी रोकथाम में मोबाइल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने की ठान ली है। इससे कैंसर पीड़ितों और उनके परिवारजनों को पूरी जानकारी और सटीक मार्गदर्शन आसानी से मिलेगा।’

पांच भाषाओं में उपलब्ध
थोराट ने आगे कहा, ‘आईसीएस की राष्ट्रीय प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि होने के नाते हमें आज यह एप लॉन्च करने की बहुत खुशी है। एप पांच भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, मराठी और बांग्ला में उपलब्ध होगा। हमें विश्वास है कि आने वाले चरणों में अन्य फीचर और भाषाएं जुड़ेंगी। इस अवसर पर आईसीएस दिल्ली शाखा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना गोविल ने कहा, ‘आईसीएस समुदाय की जरूरतें और समय की मांग बखूबी समझता है। इसलिए आईसीएस बहुत बारीकी से यह मोबाइल एप्लिकेशन तैयार करने में सफल रहा है।

यह है खासियत
‘राइज अगेंस्ट कैंसर’ एप का उद्देश्य कैंसर पीड़ितों को सक्षम बनाना है ताकि वे स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और पूरी करें। एप में एक सूचना केंद्र, संसाधन पुस्तकालय, कार्यक्रम, समुदाय और सहायता समूह जैसे अलग-अलग सेक्शन हैं। समाचार और अपडेट के भी सेक्शन हैं। एप वर्तमान में पांच भाषाओं में उपलब्ध है और फिलहाल चार तरह के कैंसरों के बारे में जानकारी देता है।’

क्लोज द केयर गैप थीम पर काम
आईसीएस पिछले सात दशकों से अधिक समय कैंसर की रोकथाम, उपचार, इसके लिए वित्तीय सहायता और इलाज के बाद के जीवनयापन में सहयोग दे रहा है। यह कैंसर रजिस्ट्री सेवाओं के माध्यम से बहुत उपयोगी आंकड़े देता है और इंडियन जर्नल ऑफ कैंसर का प्रकाशन करता है। आईसीएस ने विश्व कैंसर दिवस 2024 की थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ पर काम करते हुए यह एप लॉन्च किया है जो कैंसर से जंग में पीड़ितों और समुदायों को सशक्त बनाने का टूल है और कई भाषाओं में उपलब्ध है।

कैंसर मरीजों के लिए आईसीएस आशा की किरण
इस एतिहासिक अवसर पर आईसीएस की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनीता बोर्गेस ने कहा, ‘आज मोबाइल एप राइज अगेंस्ट कैंसर का लॉन्च होना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। आईसीएस पिछले सात दशकों से कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहा है। वंचित वर्ग के हजारों कैंसर मरीजों के लिए आईसीएस आशा की किरण है। अक्सर लोगों की नियमित जांच और इलाज मुमकिन नहीं हो पाता है। लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हम मिल कर इसी तरह अथक प्रयास करते रहें तो लोगों को ‘कैंसर से दो कदम आगे’ रहने का हौसला मिलेगा। कैंसर का जल्द पता चलेगा और इलाज भी जल्द शुरू होगा।’

लॉन्च के अवसर पर आरजीसीआईआरसी के सीईओ श्री डी. एस. नेगी ने कहा, ‘हम ने कैंसर से लड़ने की ठान रखी है और इसकी रोकथाम के लिए उपचार का महत्व समझते हैं। आईसीएस टीम के मोबाइल एप ‘राइज अगेंस्ट कैंसर’ लॉन्च पर पूरी टीम को बधाई । यह एप कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता और जानकारी बढ़ाने में कारगर होगा।

Leave a Reply

Next Post

गगनयान से पहले व्योममित्र छुएगा आसमान, इसरो का मुख्य मिशन 2025 में, पर पहले रोबोट को भेजा जाएगा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 05 फरवरी 2024। भारत गगनयान मिशन की तैयारियों के तहत रोबोट व्योममित्र को इस वर्ष की तीसरी तिमाही में अंतरिक्ष में भेजेगा। रोबोट को महिला अंतरिक्ष यात्री की शक्ल दी गई है। मुख्य गगनयान मिशन अगले साल 2025 में भेजा जाएगा। इसमें तीन अंतरिक्ष […]

You May Like

अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई....|....विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय....|....भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की प्लानिंग, एसपी ने किया खुलासा....|....और कुछ दिनों तक दिखाई नहीं दूंगा… विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान....|....प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं....|....सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच....|....इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत....|....मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी मैदान में; बिहार और ओडिशा रवाना....|....कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप: दो गांवों में मिले करीब 80 मरीज, एक की मौत; कुएं का पानी पीने से फैली बीमारी....|....सीएम केजरीवाल बोले- मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी, अखिलेश बोले - 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे