अश्विन ने इस मामले में की कुंबले की बराबरी, पांच विकेट लेकर तोड़ दिया हरभजन सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नागपुर 11 फरवरी 2023। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की है। उसने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में विश्व की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए स्पिन गेंदबाजों ने मैच में कमाल किया। रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर कई उपलब्धियां हासिल कर ली। उन्होंने टेस्ट की किसी पारी में 31वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन  पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 67 बार ऐसा किया था। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (37), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (36), भारत के अनिल कुंबले (35), श्रीलंका के रंगना हेराथ (34) और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (32) हैं।

कुंबले के बराबर पहुंचे अश्विन
अश्विन ने 25 बार घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट की पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले (25) की बराबरी कर ली। वह अब हेराथ (26) और मुरलीधरन (45) से पीछे हैं।

अश्विन ने वॉर्न को छोड़ा पीछे
अश्विन के घरेलू मैदान पर 320 विकेट हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया में 319 विकेट लिए थे। इस मामले में अश्विन से आगे कुंबले (350), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (370), जेम्स एंडरसन (429) और मुरलीधरन (493) हैं।

हरभजन सिंह से निकले आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 19 टेस्ट में 97 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने इस मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। हरभजन ने 18 टेस्ट में 95 विकेट लिए थे। अश्विन से आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले ही हैं। कुंबले ने 20 टेस्ट में 111 विकेट लिए थे। सक्रिय खिलाड़ियों में अश्विन से पीछे नाथन लियोन हैं। उन्होंने 23 मैच में 95 विकेट लिए हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 13 टेस्ट में 70 विकेट चटकाए हैं।

Leave a Reply

Next Post

पति-पत्नी ने किया बच्चे को अगवा: दादी से मांगी 75 हजार की फिरौती, कहा- मां-बाप ने उधार लिया था, नहीं लौटाया

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जांजगीर-चांपा 11 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में इलाज का झांसा देकर पति-पत्नी ने 10 साल के बच्चे को अगवा कर लिया। फिर बच्चे की दादी को कॉल कर 75 हजार रुपए की फिरौती मांगी। रुपये नहीं देने पर बच्चे को भूल जाने की बात कही। […]

You May Like

पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान, 88 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में....|....प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसे, कई घायल....|....सिम्स अस्पताल को मिली एक और बड़ी कामयाबी....|....सीएम विष्णुदेव साय ने प्रियंका गांधी पर बोला हमला: कहा- आसानी से नहीं जाएगी 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी....|....रायपुर के पास शालीमार एक्सप्रेस के एसी कोच में गिरा बिजली खंभा: यात्री का कटा हाथ, नाबालिग के आंख में आई चोट....|....सीएसके के बाहर होने के बाद खुद पर गुस्सा करते दिखे एमएस धोनी....|....मोदी ने 10 साल में छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया, गलत जीएसटी लागू करने से कई व्यापार खत्म हो गए : राहुल गांधी....|....'कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को सिर्फ अपने भ्रष्टाचार से मतलब है', जमशेदपुर रैली से पीएम मोदी का हमला....|....​"पीएम मोदी खत्म हो गए हैं, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे", प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर लालू यादव का तंज....|....प्रियंका गांधी ने रायबरेली में विभिन्न पवित्र स्थानों का किया दर्शन, भाई की सफलता के लिए की मांगी दुआ