शाहरुख खान का 58वां बर्थडे, ‘मन्नत’ के बाहर उमड़े फैंस-जलाए पटाखे, SRK ने कहा- विश्वास नहीं हो रहा…

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपना 58वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उन्होंने आधी रात घर के बाहर अपने फैंस का अभिवादन किया जो अपने पसंदीदा अभिनेता को शुभकामनाएं देने के लिए मुंबई में उनके आवास ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठे हुए थे। अपने फैंस से मिलने के बाद, शाहरुख ने गुरुवार तड़के X (पूर्व में ट्विटर) पर जन्मदिन की सभी शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग आते हैं और देर रात तक मुझे शुभकामनाएं देते हैं। मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं। मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ नहीं होती कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं। मैं आपके प्यार के सपने में रहता हूं।” . मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद।  

‘पठान’ अभिनेता देर रात अपने मुंबई बंगले की बालकनी पर दिखाई दिए और अपने फैंस को हाथ हिलाकर और फ्लाइंट किस देकर उनका अभिनादन किया।  किंग खान ने इस अवसर को अपने प्रशंसकों के सामने अपने सिग्नेचर आर्म पोज़ भी दिए। इस दौरान कई लोग अपने साथ मिठाई, टी-शर्ट और शाहरुख के बड़े-बड़े पोस्टर भी ले गए।

हर साल बॉलीवुड के ‘किंग खान’ की एक झलक पाने के लिए फैंस बड़ी संख्या में शाहरुख के घर के बाहर इकट्ठा होते हैं और फैंस ने इस साल भी अपना ये सिलसिला जारी रखा. शाहरुख का करिश्माई व्यक्तित्व उनके विशाल प्रशंसक वर्ग में झलकता है। सुपरस्टार ने दर्शकों को ‘बाजीगर’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’ और कई अन्य यादगार फिल्में दी हैं।

काम के मोर्चे पर, शाहरुख खान दो विशाल ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता पर सवार हैं और अपनी अगली ‘डनकी’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो इस दिसंबर में रिलीज होने वाली है। राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘चक दे!’ इंडिया’ एक्टर पहली बार ‘पिंक’ एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म ‘3 इडियट्स’ निर्देशक के साथ ‘स्वदेस’ अभिनेता के पहले सहयोग का प्रतीक है। 

Leave a Reply

Next Post

भक्तों को राज्यवार कराए जाएंगे रामलला के दर्शन, हिंदी न समझ पाने वालों को मिलेंगे भाषा मित्र

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   अयोध्या 02 नवंबर 2023। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश के भक्तों के लिए गणतंत्र दिवस से फरवरी अंत तक दर्शन अभियान चलाया जाएगा। देश के सभी राज्यों के भक्तों को तिथिवार दर्शन कराने पर विचार हो रहा है। इसके लिए अलग-अलग तिथि पर राज्यों […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च