छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें चल रही लेट, यात्री परेशान

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 29 अप्रैल 2024। अप और डाउन दिशा की ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही है। हावड़ा-मुम्बई रेल्वे मार्ग के अलावा देश की राजधानी नई दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें विलंब से चल रही है। सोमवार को अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिकानेर-बिलासपुर, इंटरसिटी, रायगढ़-नई दिल्ली-गोंडवाना एक्सप्रेस देरी से राजनांदगांव पहुंची। स्थानीय रेल्वे स्टेशन में यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमृतसर से बिलासपुर चलने वाली डाउन दिशा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे देरी से पहुंची। इसी तरह अप दिशा की गोंडवाना एक्सप्रेस तय समय से एक घंटे लेट से पहुंची। ट्रेनों के लेट-लतीफी के चलते यात्रियों में आक्रोश की स्थिति भी निर्मित हो रही है। पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को भीषण गर्मी में ट्रेनों के इंतजार में स्टेशनों में ही पसीना बहाना पड़ रहा है। इसके अलावा आए दिनों ट्रेनों को रद्द किए जाने से भी यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब ट्रेनों की लेट-लतीफी ने यात्रियों के पसीने छुडा दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें लेट-लतीफी से चल रही है। इससे अप और डाउन दिशा की ओर सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार यात्री ट्रेनों को दुर्ग के समीप रसमड़ा में रोककर मालगाडिय़ों को रवाना किया जा रहा है। इस कारण दुर्ग से राजनांदगांव की ओर आने वाली यात्री ट्रेनें लेट से चल रही है। ऐसे में रायपुर-दुर्ग की ओर से आने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों के तय समय पर नहीं चलने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ रही है। हावड़ा-मुम्बई और कटनी, बिलासपुर, रायपुर रेल लाईन की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। ऐसे में अप और डाउन दिशा की ओर सफर करने वाले मुसाफिरों को स्टेशनों में ही ट्रेनों के इंतजार में पसीना बहाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Next Post

सुकमा मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा बाेले- नक्सलियों को समझना होगा कि बंदूक से अस्पताल-स्कूल नहीं बनते, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के प्रदेश दौरे पर भी साधा निशाना

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 29 अप्रैल 2024। बेमेतरा में हुए सड़क हादसे पर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के प्रदेश दौरे पर निशाना साधा है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अभी नींद से जागे होंगे. […]

You May Like

ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं....|....पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- रामलला को फिर टेंट में भेजने की साजिश रची जा रही....|....धनश्री की सफ़ेद टी-शर्ट पर लिखे 'हिट ए 5' का क्या है राज़....|....अभिनेत्री निकिता रावल ने झेला एयर मॉरीशस के साथ अपना भयावह अनुभव....|....नवाजुद्दीन सिद्दीकी को है नई कहानी की तलाश!....|....फिल्म 'चंदू चैंपियन' के फर्स्ट पोस्टर में लंगोट में दिखे कार्तिक आर्यन....|....वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन