चुनावी मैदान में जरांगे, उतारेंगे उम्मीदवार, कहा- नामांकन के आखिरी दिन जारी करेंगे सूची

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 24 अक्टूबर 2024। महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव को लेकर मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन यह स्पष्ट हो जाएगा कि वे अपने उम्मीदवार को किन सीटों से चुनावी मैंदान में उतारेंगे। तब तक मराठा समुदाय के कई उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। किस उम्मीदवार को किस सीट से उतारा जाएगा इसका फैसला बाद में किया जाएगा। बता दें कि जरांगे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं। 

नामांकन के आखिरी दिन जारी करेंगे उम्मीदवारों की सूची
रविवार को जरांगे ने घोषणा की कि वे विधानसभा चुनाव में उन निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारेंगे, जहां समुदाय की मजबूत पकड़ है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर है। पत्रकारों से बात करते हुए जरांगे ने कहा, “अब तक कई मराठा उम्मीदवार अपना नामांखन दाखिल कर सकते हैं। हम कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इस पर हम चर्चा करेंगे, लेकिन आज हम कुछ भी घोषित नहीं करेंगे। हम पहले उनके उम्मीदवारों (सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी पार्टी महाविकास अघाड़ी) की सूची देखना चाहते हैं।”

जरांगे ने आगे कहा, “हमारी तरफ से प्रत्येक क्षेत्र से नामांकन भरा गया है। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में हम चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लेंगे, वहां से हमारे उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेंगे। लेकिन हमने जिन निर्वाचन क्षेत्र में लड़ने का फैसला लिया है, वहां हमारा एक उम्मीदवार होगा। नामांकन के आखिरी दिन सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों के नामों की घोषणा होगी।”

विधानसभा चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के साथ जरांगे ने की बैठक
गुरुवार को जरांगे विधानसभा चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से जिलेवार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में जहां से हमने लड़ने का निर्णय लिया है, वहां से एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि सभी हमारे इस पैसले को मानेंगे। अगर किसी ने ऐसा नहीं किया तो वह गरीब मराठा समुदाय के सपनों को नष्ट कर रहा है। हम अन्य समुदाय से भी उम्मीदवार उतारेंगे। मैं 25 से 27 अक्तूबर तक चुनाव जीतने का फॉर्मुला तैयार करूंगा। मैंने ओबीसी और मुस्लिम समेत अन्य समुदाय से भी बात की।” बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे।

Leave a Reply

Next Post

सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से भरा पर्चा; आदित्य ठाकरे बोले- हमारी सरकार बनना तय

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 24 अक्टूबर 2024। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को मुंबई की वर्ली सीट से शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उन्होंने रोड शो कर ताकत दिखाई। रोड शो के दौरान मीडिया से बात […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए