रिंकू घोष और देव सिंह को फिल्म लेडिज स्पेशल में लेकर आ रहे हैं पराग पाटिल, विमल पांडेय भी दिखेंगे फिल्म में

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर/ रंजन सिन्हां

मुंबई 07 अप्रैल 2024। निर्माता आर आर प्रिंस और पराग पाटिल अपनी प्रोडक्शन हाउस टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले एक महत्वपूर्ण फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है “लेडिज स्पेशल”। यह फिल्म नारी सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित होने वाली है, जिसमें देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और साथ ही फिल्म की अभिनेत्री रिंकू घोष के साथ वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह की एक तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें दोनों की जोड़ी बेहतरीन लग रही है। वहीं फिल्म को लेकर निर्माता पराग पाटिल ने कहा कि यह फिल्म कहानी बेस्ड है और इसे हम अलग अप्रोच से बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी।

पराग पाटिल ने बताया कि लेडीज स्पेशल की कहानी पर हमने बेहद मेहनत की। इसकी प्री प्रोडक्शन में हमने तय किया कि इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर करना है। इस सोच की तहत हमने फिल्म की कास्टिंग की और अब फिल्म को लेकर फ्लोर पर आए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जो अपने फन के माहिर हैं। इस वजह से हमें भरोसा है कि हम एक नया फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आएंगे। उन्होंने देव सिंह और रिंकू घोष की कास्टिंग को लेकर कहा कि अभी हाल ही में उनकी फिल्म ननद बेस्ट टीआरपी गैनर फिल्म बनी जिसमें रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया इसलिए जब हम अपनी इस फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे तब उन्हें अप्रोच किया और आज वह हमारी फिल्म में काम कर रहे हैं। और इसका एक फोटो भी वायरल हुआ है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है।

पराग पाटिल खुद भी इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक हैं और अब तक वे बतौर निर्देशक कई सुपर हिट फिल्में दे चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए एक प्रतिभाशाली निर्देशक चिराग दत्त कश्यप को साइन किया है। उनके निर्देशन में फिल्म लेडिज स्पेशल की शूटिंग चल रही है। इसी तरह इंडस्ट्री के मांझे हुए डीओपी आर आर प्रिंस भी पराग पाटिल की तरह इस फिल्म के निर्माता हैं और इस फिल्म में डीओपी की जिम्मेवारी अमन पांडेय को दी गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म में देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडे के अलावा अवधेश मिश्रा, प्रीति सिंह, रीना रानी माया यादव, अनीता रावत, पल्लवी गिरी, खुशबू यादव, बालेश्वर सिंह, ओ पी कश्यप और संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

Leave a Reply

Next Post

"जेएनयू" फिल्म की स्क्रिप्ट विवाद में उलझी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर/ अनिल बेदाग मुंबई 08 अप्रैल 2024। (अनिल बेदाग) : इस हफ्ते की शुरुआत में विनय शर्मा की फिल्म ‘जेएनयू:जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ की रिलीज डेट को तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए अनिश्चित काल के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। सूत्रों से पता चला कि रवि […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार