टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी! एशिया कप से हो सकती है श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 16 जून 2023। एशिया कप के आगामी संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वह हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा। उसके यहां चार मैच खेले जाएंगे। वहीं, श्रीलंका में नौ मैचों का आयोजन होगा। मेजबानी की बात जैसे ही साफ हुई, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई। टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी जल्द ही वापसी करेंगे।

दरअसल, दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटों के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप से वापसी कर सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, बुमराह और अय्यर इस टूर्नामेंट से वापस टीम इंडिया में आना चाहते हैं। इसके लिए दोनों खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं।

आठ-नौ महीनों से बाहर हैं बुमराह
बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से टीम से बाहर हैं। इस कारण वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे। पीठ की चोट के कारण वह पिछले आठ से नौ महीनों से बाहर हैं। अप्रैल में बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी। चिकित्सा प्रक्रिया सफल रही और बुमराह को दर्द से मुक्त होने में मदद मिली। वह आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेल पाए थे।

पीठ में समस्या से परेशान थे अय्यर
अय्यर की बात करें तो उन्होंने अप्रैल में अपनी बार-बार होने वाली पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया। वह लगातार अपनी पीठ के निचले हिस्से में उभरी हुई डिस्क से परेशान थे। इसके कारण उन्हें मार्च में अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। उसके बाद मई में लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। अय्यर आराम करने की सलाह दी गई थी और उनका रिहैबिलिटेशन जारी है।

एनसीए में हैं बुमराह और अय्यर
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, बुमराह और श्रेयस दोनों खिलाड़ी अब रिकवरी के लिए एनसीए में हैं। एनसीए का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों के सितंबर में एशिया कप के लिए उपलब्ध होने को लेकर आशान्वित है। समझा जाता है कि बुमराह मुख्य रूप से फिजियोथैरेपी करा रहे हैं लेकिन उन्होंने गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। वहीं, श्रेयस अब फिजियोथेरेपी करा रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

सोनू सूद ने फिल्म 'फतेह' में हियरिंग इम्पैरेड काँटेस्टेन्ट्स को काम करने का दिया सुनहरा मौका

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 16 जून 2023। एक विवाह ऐसा भी, सिम्बा और हैप्पी न्यू ईयर जैसे फिल्मों में काम कर एक्टर सोनू सूद कई वर्षों से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। सोनू अपने फिजिक से और अपने एक्टिंग टैलेंट से बड़ी भारी फैन अपील एंजॉय करते […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए