रायगढ़ को 465 करोड़ की सौगात: सीएम ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण; रामायण मेले में होंगे शामिल

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायगढ़ 01 जून 2023। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायगढ़ में 465 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें स्कूल भवन, हॉस्टल, सड़कें, सस्ती दवाएं और अन्य कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही सीएम बघेल ने कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इससे पहले उन्होंने परिसर में ही स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में कुछ देर में शामिल होंगे। 

मुख्यमंत्री बघेल ने धरमजयगढ़ और पुसौर विकासखंड में 58 लाख रुपये से अधिक लागत के दो हमर लैब का लोकार्पण किया। जिला चिकित्सालय में सस्ती दवा दुकान धन्वंतरी मेडिकल का भी शुभारंभ किया। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के मार्गदर्शन और उन्हें तैयारी के अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घरघोड़ा स्थित मुख्यमंत्री युवा केन्द्र में सुविधाओं का विस्तार किया गया है। जिला ग्रन्थालय को हाईटेक और छात्रों के लिए बढ़ाई गई सुविधाओं का भी लोकार्पण सीएम ने किया। 

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण और भूमिपूजन
इसी तरह अन्य लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास के तहत निर्माण विभागों के 186 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से 62 कार्य शामिल हैं। 

  • नगर पालिक निगम अंतर्गत 14 करोड़ 39 लाख 71 हजार रुपये की लागत के सड़क सुधार कार्य
  • वार्डों में सामुदायिक भवन निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 38 करोड़ 24 लाख 70 हजार रुपये
  • 107 करोड़ 68 लाख 20 हजार रूपये की लागत से 27 समूह नलजल, सोलर आधारित नलजल कार्य शामिल है। 
  • 95 लाख 95 हजार रुपये की लागत से जिला परिवहन कार्यालय का भूमिपूजन कार्य 
  • वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत 4 करोड़ 58 लाख 63 हजार रुपये की लागत के 12 कार्य
  • 4 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपये की लागत से 3 जगहों पर 50 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास 
  • 108 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से 5 पुल सहित अन्य कार्य 

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ी एक्टर अनुज शर्मा भाजपा में शामिल: पद्मश्री राधे श्याम बारले और रिटायर्ड आईएएस त्यागी ने भी ली सदस्यता

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 01 जून 2023। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार और पद्मश्री अनुज शर्मा, पदमश्री राधे श्याम बारले और रिटायर्ड IAS राजपाल त्यागी सहित 52 हस्तियों ने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी […]

You May Like

जूता कारोबारियों पर आयकर छापा: बरामद हुई इतनी रकम, मशीनों से नोट गिनते-गिनते थके अधिकारी, अब तक 40 करोड़ मिले....|....पेड़ से टकराई अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक, तीन युवकों की हुई मौत; शादी में शामिल होने के लिए निकले थे....|....एक ही परिवार के पांच लोगों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद ने भी लगाई फांसी....|....राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नाम बदलना भाजपा की घटिया राजनीति - दीपक बैज....|....मैं 'स्लो जो' निर्देशक सैंड्रिन बोनेयर के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ -जैकी श्रॉफ....|....विस्फोटक और धमाकेदार ट्रैक है नेहा भसीन का 'फुरकत'....|....फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी / छोरी हरियाणे आली के टीजर में जट्ट और जाटनी के रूप में चमके एमी विर्क और सोनम बाजवा....|....मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां