“मेरा गौठान मेरा अभिमान” कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर के गोकुल नगर गौठान से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा गौ माता की सेवा और श्रमदान कर की गई

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

रायपुर 23 मई 2023। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश के 10,000 से अधिक गौठान में “मेरा गौठान मेरा अभिमान” (गौ सेवा पखवाड़ा) की शुरुआत की गई प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा के नेतृत्व में रायपुर स्थित गोकुल नगर गौठान में जाकर इस अभियान की शुरुआत की गई इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस 22 मई से 7 जून तक छत्तीसगढ़ के समस्त गौठान में जाकर इस अभियान को चलाएगी मेरा गौठान मेरा अभिमान के तहत आज राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा द्वारा गौठान में हो रहे कार्यों का जायजा लिया और साथ ही गठान के समिति के साथ मिलकर श्रमदान किया गया और गौ माता की सेवा की गई साथी गौठान में जो गोबर से उत्पन्न होने वाले वस्तुओं का निरीक्षण किया महिला सहायता समूह का सम्मान किया गया जो दिन-रात गौठान में गौ माता की सेवा कर रहे हैं साथ ही उन साथियों का भी सम्मान किया गया जो घूम घूम कर गौमाता को गठन में लाने का कार्य कर रहे हैं और उनकी उपचार की व्यवस्था कर रहे हैं आज इस कार्यक्रम में गौठान से संबंधित सभी कर्मचारियों महिलाओं उपचार कर रहे डॉक्टर का सम्मान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा द्वारा किया गया आज इस अभियान में प्रदेश के प्रत्येक जिलों में यूथ कांग्रेस के साथियों ने जाकर इस अभियान की शुरुआत की साथ ही प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा द्वारा रायगढ़ के संबलपुर गौठान जाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में “मेरा गौठान मेरा अभिमान” कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है यह कार्यक्रम 22 मई से 7 जून तक चलेगा आज हमने रायपुर के गोकुल नगर गौठान का जायजा लिया साथ ही गौठान में कार्यरत साथियों के साथ गौ माता की सेवा करते हुए श्रमदान भी किया।

गौ माता की सेवा में दिन रात लगे हुए महिला सहायता समूह की माता और बहनों का हमने सम्मान किया आज से हम प्रदेश के 10 हजार से अधिक गौठान में जाकर मेरा गौठान मेरा अभिमान के तहत लगातार कार्य करेंगे आज आप सभी को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि गोकुल नगर गठान में गोबर से बन रहे टाइल्स, चप्पल, सूटकेस आदि हम सभी ने देखा जिसको विदेश और देश के प्रत्येक प्रदेशों से इसकी मांग हो रही है और आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की यह महत्वकांक्षी योजना बेहद सफल साबित हो रही है और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा जो जनता को भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि घोटालों में कुछ नहीं हो रहा उसमें बस केवल भ्रष्टाचार है उसको यूथ कांग्रेस के साथियों ने आईना दिखाने का कार्य किया है और हमने स्वयं जाकर गौठान जायजा किया और इस योजना को बेहद सफलता के रूप में छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है। इस अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप प्रदेश सचिव शान मोहम्मद,शानू रजा प्रदेश संयोजक तुषार गुहा विधानसभा अध्यक्ष समीर भट्ट,आजाद वर्मा अभिनव शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

रमन राज में 17000 गायों की हत्या हुई, <strong>1677 करोड़ रू. का गौशाला के नाम पर घोटाला किया</strong>

शेयर करेगौठान निरीक्षण करने वाले भाजपा के नेता गौशाला जाने की हिम्मत करें छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 23 मई 2023। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार देश की अकेली सरकार […]

You May Like

सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा....|....ओडिशा पोस्टर विवाद: बीजेपी और BJD समर्थकों के हिंसक टकराव में एक की मौत, सात घायल; चुनाव आयोग ने बढ़ाई सुरक्षा....|....घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट....|....क्लास रूम के गटर में मिली छात्र की लाश, विरोध में बवाल, स्कूल में तोड़फोड़; परिजन बोले- हत्या हुई है