छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 07 दिसंबर 2024। सीएम विष्णुदेव साय ने रोग मुक्त, स्वस्थ छत्तीसगढ़ की कामना के साथ, आज राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ऑडिटोरियम में “निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़” अभियान का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अभियान के अंतर्गत, अगले 100 दिनों तक मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीबी, कुष्ठ एवं मलेरिया से प्रभावित व्यक्तियों को चिन्हित कर, उनके जांच और उपचार को सुनिश्चित करेंगे।
हमारी सरकार जन-जन को स्वास्थ्य लाभ देने प्रतिबद्ध है। इस अभियान से निश्चित रूप से प्रदेश इन बीमारियों को हराकर स्वस्थ एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ की दिशा में अग्रसर होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , विधायक सुनील सोनी एवं गुरु खुशवंत साहेब सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।